डीएनए हिंदी: Jammu And Kashmir Latest News- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान शहीद होने वालों की संख्या 4 हो गई है. इनमें भारतीय सेना के दो अफसर और दो जवान शामिल हैं. कई अन्य जवान आतंकियों की गोली से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Zee News TV की रिपोर्ट में दो कैप्टन समेत 4 के शहीद होने का दावा किया गया है, लेकिन भारतीय सेना ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकिPTI की रिपोर्ट में दो कैप्टन और एक जवान समेत अब तक कुल 3 के शहीद होने की बात कही गई है. पीर पंजाल की पहाड़ियों के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम ने 3 आतंकियों को अब भी घेरा हुआ है और मौके पर एनकाउंटर चल रहा है. आतंकियों में से भी एक के ढेर होने की सूचना मिली है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुआ एनकाउंटर

सेना अधिकारियों के मुताबिक, राजौरी जिले के धर्मसाल इलाके में बुधवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की जॉइंट टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सर्च टीमों के बाजीमल एरिया में पहुंचने पर एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरकर उसी जगह घेर लिया है. आतंकियों के अचानक फायरिंग करने से भारतीय सेना का कैप्टन रैंक का एक अफसर और एक जवान गोलियों की चपेट में आकर शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है.  

आतंकियों में से भी एक को ढेर कर दिया है सुरक्षा बलों ने

एनकाउंटर अब भी लगातार चल रहा है. Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों में से भी एक को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है, लेकिन कैप्टन रैंक का एक और अफसर और एक अन्य जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jammu and Kashmir encounter updates army officer and soldier killed in encounter in Rajouri read latest news
Short Title
जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर, आतंकियों की गोली से अफसर और जवान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jammu and Kashmir Encounter: राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर साइट के पास तैनात जवान. (फोटो-ANI)
Caption

Jammu and Kashmir Encounter: राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर साइट के पास तैनात जवान. (फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर के दौरान दो अफसरों समेत 4 शहीद, 3 आतंकियों में से भी एक ढेर

Word Count
462