Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की पाकिस्तान लगातार 'नापाक' कोशिश कर रहा है. इसके लिए सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ घाटी में कराई जा रही है, जो लगातार भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को भी उधमपुर जिले के बट्टल सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों ने सीमापार से घुसपैठ करने की कोशिश की है, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने सही समय पर अलर्ट होकर इस घुसपैठ को विफल कर दिया है. बट्टल सेक्टर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है. आतंकियों के घायल होने को लेकर अभी कोई सूचना नहीं है.
सुबह 3 बजे शुरू हुआ एनकाउंटर
सेना की व्हाइट कॉर्प्स के मुताबिक, आतंकियों ने बट्टल सेक्टर में मंगलवार सुबह 3 बजे घुसपैठ करने की कोशिश की. भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने आतंकियों को घेर लिया. आतंकियों के फायरिंग करने पर सेना के जवानों ने भी फायरिंग की और आतंकियों को वापस पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में धकेल दिया है. इस दौरान फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. फायरिंग के दौरान कोई आतंकी भारतीय सीमा में घुसने में सफल तो नहीं हो गया, इस आशंका के चलते पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
वैष्णो देवी धाम है बट्टल सेक्टर के करीब
बट्टल सेक्टर के जरिये आतंकी घुसपैठ की कोशिश के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या आतंकियों के निशाने पर वैष्णो देवी धाम तो नहीं था? दरअसल बट्टल सेक्टर और माता वैष्णो देवी धाम, दोनों उधमपुर जिले में पड़ते हैं. माता वैष्णो देवी धाम लगातार आतंकियों के निशाने पर रहता है. पिछले महीने 9 जून को भी रियासी जिले में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था. इसके चलते बट्टल सेक्टर में सीमा पर सेना की कड़ी चौकसी रहती है. इस चौकसी के बावजूद आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश से यही सवाल उठ रहा है कि कहीं आतंकियों के निशाने पर माता वैष्णो देवी मंदिर ही तो नहीं था.
LOC पर सब जगह अलर्ट
बट्टल सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद पाकिस्तान से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सैन्य सूत्रों के मुताबिक, बाकी जगह भी आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए कड़ी गश्त जारी करने के आदेश दिए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल, क्या वैष्णो देवी धाम था निशाने पर?