Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने लश्कर-ए-ताइबा (LeT) के कुख्यात आतंकी जुनैद भट को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu And Kashmir Police) ने बताया कि जुनैद भट को श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम के जंगलों के ऊपरी इलाके में उस समय ढेर किया गया, जब एक इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर संयुक्त टीम ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जुनैद भट वही आतंकी है, जिसने पिछले दिनों ने गांदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में 7 मजदूरों की हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि इलाके में अब भी कई अन्य आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है, जिसके चलते सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

गांदेरबल के सोनमर्ग में हुई थी मजदूरों की हत्या
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि जुनैद भट 20 अक्टूबर की रात को मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में हुए नरसंहार में शामिल था. सोनमर्ग के गगनगीर में हाइवे पर चल रहे महत्वाकांक्षी Z-Morh Tunnel Project के छह मजदूरों और एक कश्मीरी डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. ये मजदूर टनल प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंस्ट्रक्शन फर्म के लिए काम कर रहे थे. इस नरसंहार का टारगेट इस प्रोजेक्ट को बीच में ही बंद कराना था. 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी जुनैद की तस्वीर
इस हमले के दौरान दो आतंकियों की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी, जिनमें से एक की पहचान कुलगाम जिला निवासी जुनैद भट के तौर पर हुई थी. इसके बाद से ही जुनैद की तलाश जारी थी. मंगलवार सुबह जुनैद और उसके साथियों की श्रीनगर के बाहरी इलाके के दाचीगाम जंगलों में मौजूदगी का इंटेलिजेंस इनपुट मिलने पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया गया था. इसी दौरान एक जगह सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इसी फायरिंग का जवाब देने पर जुनैद भट सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार हो गया. उसके साथी भाग निकले हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.

रियासी अटैक के बाद सबसे घातक था गगनगीर नरसंहार
गगनगीर में हुआ नरसंहार रियासी टैरर अटैक (Reasi Terror Attack) के बाद सबसे घातक हमला माना गया था. रियासी अटैक 9 जून को उस समय हुआ था, जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरी बार शपथ ग्रहण कर रही थी. इस अटैक में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलिया बरसाई थी, जिससे बचने की कोशिश में बस गहरी खाई में गिर गई थी और कई दर्जन लोग मारे गए थे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गगनगीर नरसंहार के तत्काल बाद ट्वीट में ऐलान किया था कि इसके जिम्मेदार आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही सजा दी जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jammu and Kashmir Encounter Srinagar encounter updates Lashkar e Taiba terrorist Junaid Bhat killed in Dachigam kashmir encounter who behind Gagangir civilian killings read jammu and kashmir news
Short Title
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने ढेर किया आतंकी जुनैद भट, गगनगीर नरसंहार का का थ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gagangir में मजदूरों का नरसंहार करने के दौरान लश्कर आतंकी जुनैद भट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था और तब से ही निशाने पर था.
Caption

Gagangir में मजदूरों का नरसंहार करने के दौरान लश्कर आतंकी जुनैद भट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था और तब से ही निशाने पर था.

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर में LeT आतंकी जुनैद भट का एनकाउंटर, गगनगीर में किया था नरसंहार

Word Count
478
Author Type
Author
SNIPS Summary
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने लश्कर-ए-ताइबा (LeT) के कुख्यात आतंकी जुनैद भट को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि जुनैद भट को श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम के जंगलों के ऊपरी इलाके में यह एनकाउंटर हुआ है. जुनैद भट वही आतंकी है, जिसने पिछले दिनों गांदेरबल के गगनगीर में 7 बाहरी मजदूरों का नरसंहार किया था.
SNIPS title
कश्मीर के गगनगीर नरसंहार में शामिल लश्कर आतंकी एनकाउंटर में ढेर