Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 दोबारा लागू करने को लेकर कांग्रेस से लेकर पाकिस्तान तक को चैलेंज कर दिया. उन्होंने कहा,'दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद की वापसी नहीं करा सकती. हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा नहीं थोपने देंगे.' बता दें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है, जिसमें सरकार बनने पर अनुच्छेद-370 को दोबारा लागू करने का वादा किया गया है. इसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है. ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हमारा देश जम्मू-कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद-370 लागू करने को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के विचारों से सहमत है. इस मुद्दे पर हम उनके साथ एक ही पेज पर हैं. ख्वाजा आसिफ के इस बयान को लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है, लेकिन BJP ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है.
'कांग्रेस वोट के लिए बेच सकती है हमारा धर्म'
जम्मू के कटरा में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'कांग्रेस चंद वोटों के लिए कसी भी समय हमारे धर्म और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है. कांग्रेस के युवराज विदेश जाते हैं और कहते हैं कि हमारे देवी-देवता भगवान नहीं हैं. यह हमारे धार्मिक विश्वास की तौहीन है. कांग्रेस को इसके लिए सजा मिलनी चाहिए.' उन्होंने कहा,'राहुल ने कभी नहीं कहा कि उनकी जुबान फिसल गई या उनसे गलती हो गई है. यह योजना बनाकर रची गई साजिश है. यह नक्सली दिमाग है, जो दूसरे धर्मों और दूसरे देशों से विचार ले रहा है. कांग्रेस का यह नक्सली दिमाग जम्मू की डोगरा संस्कृति का अपमान कर रहा है.'
#WATCH | J&K| Addressing a public rally in Katra, PM Narendra Modi says, "We will not let Pakistan's agenda be imposed in J&K. No power in the world can bring back Article 370 in J&K." pic.twitter.com/OhYS57ZoNZ
— ANI (@ANI) September 19, 2024
'पाकिस्तान ने खोल दी है कांग्रेस की पोल'
पीएम मोदी ने कहा,'कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है. अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान का ही एजेंडा लाए हैं. दशकों तक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने आतंक के आका को सूट करने वाले काम ही किए हैं.जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को लेकर उत्साह भले ना हो, लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर बेहद उत्साह में है. उनके मेनिफेस्टो से पाकिस्तान प्रभावित हो रहा है. वहां इस गठबंधन की बल्ले-बल्ले हो रही है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इस गठबंधन का खुलकर समर्थन किया है. उनका कहना है कि अनुच्छेद 370 और 35A को बहाल करने में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के साथ पाकिस्तान है. लेकिन मोदी आज डंके की चोट पर कहता है कि हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी एजेंडा लागू नहीं होने देंगे. दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती है.'
'कांग्रेस को वोट देने का मतलब घाटी में फिर से खूनखराबा'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'कांग्रेस को मिलने वाले हर वोट का मतलब PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो को लागू करना होगा. वे अनुच्छेद 370 की वापसी चाहते हैं. इसका मतलब है कि घाटी में वे फिर से खूनखराबा चाहते हैं. उन्हें अपने वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं दिखता, इसीलिए उन्होंने वर्षों से जम्मू और कश्मीर के बीच विभाजन को और गहरा किया है. उन्होंने हमेशा जम्मू के साथ भेदभाव किया. हम जम्मू को मुख्यधारा में लेकर आए हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'कोई ताकत नहीं लौटा सकती 370' PM Modi का पाकिस्तान को चैलेंज