Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एकसाथ मिलकर भाजपा की चुनौती का सामना करेंगी. दोनों पार्टियों के नेताओं ने आपसी गठबंधन पर मुहर लगा दी है. वामपंथी दल माकपा (CPIM) भी इस गठबंधन का हिस्सा होगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस सांसद व लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात के बाद गठबंधन की घोषणा की. साथ ही अब्दुल्ला ने कहा,'हम लोग मिलकर राज्य का दर्जा वापस लेंगे.' फारूक अब्दुल्ला ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी भी जल्द ही इस गठबंधन का हिस्सा बनेगी. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले भी इंडिया ब्लॉक के तहत इन दलों के एकसाथ मिलकर लड़ने की घोषणा हुई थी, लेकिन बाद में सभी के रास्ते अलग-अलग हो गए थे.
यह भी पढ़ें- 'नफरत के बाजार में खोलेंगे मोहब्बत की दुकान' Rahul Gandhi बोले- जम्मू-कश्मीर को वापस दिलाएंगे राज्य का दर्जा
'साझा घोषणापत्र जारी करेंगी दोनों पार्टी'
राहुल गांधी और खड़गे के साथ अपने आवास पर मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दोनों पार्टियों के गठबंधन की घोषणा की. इस मुलाका के दौरान उनके बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. फारूक ने कहा, 'दोनों पार्टियों के बीच मिलकर चुनाव लड़ने की सहमति हो गई है. कुछ बातों को लेकर बातचीत चल रही है, जिन पर जल्द फैसला हो जाएगा. इसके बाद सीट बंटवारे का ऐलान भी जल्द होगा और साझा चुनावी घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा. हमारा एक ही संकल्प है कि साथ मिलकर विभाजनकारी ताकतों को हटाया जाएगा.' फारूक अब्दुल्ला ने पूर्ण राज्य के दर्जे पर कहा,'हमारे लोगों ने 10 साल (पिछले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सत्ता से बाहर होने के बाद) तक संघर्ष किया है. हमें उनके लिए उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द बहाल किया जाएगा. हम मिलकर इसके लिए लड़ेंगे. हमारे लोग साथ हैं.'
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों के साथ खाई आइसक्रीम, समझे इसके सियासी मायने
'हमारे दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं'
फारूक अब्दुल्ला से जब पीडीपी को गठबंधन में जोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब में संकेत दिया. उन्होंने कहा,'समान विचारों वाले सभी दलों के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. हमारे दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं है. भविष्य में किसी भी बात पर विचार हो सकता है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन तय, फारूक अब्दुल्ला बोले- मिलकर लेंगे राज्य का दर्जा वापस