Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में बुधवार रात से चल रहा एनकाउंटर गुरुवार को खत्म हो गया है. सुरक्षा बलों ने इस एनकाउंटर में 5आतंकी ढेर कर दिए हैं, जिनमें एक 10 लाख रुपये का इनामी हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर भी है. मारे गए आतंकी सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर कई टैरर अटैक में शामिल थे और उनकी तलाश सुरक्षा बल लगातार कर रहे थे. इस घटना में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उधर, इस एनकाउंटर के दौरान कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है. हिज्बुल मुजाहिदीन ने अपने आतंकियों को ऐसे आईडी कार्ड बांट रखे हैं, मानो वह आतंकवादी संगठन नहीं बल्कि कॉरपोरेट कंपनी है और उसके सदस्य आतंकवादी नहीं बल्कि कॉरपोरेट कर्मचारी हैं.
आइए आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं कि इस एनकाउंटर में क्या हुआ है और क्या जानकारी मिली है-
1- ड्रोन से शुरू किया गया था सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा बलों को बुधवार देर रात कुलगाम जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना इंटेलिजेंस ने दी थी. इसके बाद भारतीय सेना की RR यूनिट, जम्मू-कश्मीर पुलिस SOG और CRPF की जॉइंट टीम ने जमीन पर आतंकियों की घेराबंदी शुरू की. हवा में ड्रोन के जरिये सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. देर रात इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हो गई. ड्रोन पर दो आतंकी दिखाई दिए, जिनकी पहचान मुश्ताक इट्टो और इरफान लोन के तौर पर की गई.
2- आतंकियों की पुष्टि होते ही डाल दिया घेरा
इलाके में आतंकियों की होने की खबर की ड्रोन सर्च में पुष्टि होते ही सुरक्षा बल तेजी से एक्टिव हो गए. ड्रोन ने जहां आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि की थी. उस इलाके को सुरक्षा बलों की अलग-अलग टीमों ने चारों तरफ से घेर लिया ताकि आतंकी भागन में सफल नहीं हो सकें. इसी दौरान आतंकियों को भी सुरक्षा बलों की भनक लग गई और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की.
3- पूरी रात चली फायरिंग में ढेर हुए 5 आतंकी
दोनों तरफ से पूरी रात चली फायरिंग गुरुवार सुबह बंद हो गई. इसके बाद ड्रोन से आतंकियों के छिपने के इलाके को सर्च किया गया तो 5 आतंकियों की लाश दिखाई दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की डेडबॉडीज अपने कब्जे में ले ली. मारे गए आतंकियों की पहचान फारूक भट नाली कैट-ए++ एचएम, मुश्ताक इट्टो कैट-ए+ एचएम, आदिल हजाम कैट-बी एचएम, इरफान लोन कैट-ए एचएम और यासिर भट कैट-सी एचएम के तौर पर हुई है. एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना के एक जवान के कंधे और दूसरे जवान की ठोढ़ी में गोली लगी है. दोनों घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है.
4- आतंकियों से बरामद चीजों ने कर दिया हैरान
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों को आतंकियों के पास से 5 एके-47 राइफल मिली हैं, लेकिन इसके अलावा भी उनके पास से कुछ चीजें बरामद की गई हैं. इन चीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल सभी आतंकियों को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (HM) ने बाकायदा आईडी कार्ड इश्यू कर रखे थे. इन आईडी कार्ड में इन आतंकियों की पहचान के साथ ही उनकी संगठन में कैटेगरी का भी खुलासा किया गया है. ये आईडी कार्ड बिल्कुल ऐसे लग रहे हैं, जिस तरह कोई कॉरपोरेट कंपनी अपने कर्मचारियों को जारी करती है. किसी आतंकी संगठन का ऐसे आईडी कार्ड जारी करने का काम पहली बार देखा गया है, जिसे सब आश्चर्यजनक मान रहे हैं.
5- घाटी में सबसे लंबे समय तक जिंदा आतंकी था फारूक नाली
सुरक्षा बलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया है, उनमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ नाली भी शामिल था. नाली को घाटी में सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाला आतंकी माना जाता है. साल 2010 में घाटी में सक्रिय हुआ नाली कई घातक टैरर अटैक में शामिल रहा है. उस पर स्थानीय युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवाद की राह पर ढकेलने के बहुत सारे आरोप हैं. नाली के ऊपर सुरक्षा बलों ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसका एनकाउंटर में ढेर होना बेहद बड़ी सफलता माना जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आतंकी संगठन या कॉरपोरेट कंपनी? कुलगाम एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर, पढ़ें 5 पॉइंट्स