डीएनए हिंदीः जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) हिंसा मामले के बाद आरोपियों के खिलाफ एक्शन लगातार तेज होता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर के एक्शन को लेकर फिलहाल रोक लगा दी है. इस मामले को लेकर सियासत लगातार जारी है. शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी जहांगीरपुरी पहुंचे. वीएचपी के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने लोगों से बातचीत की. जानकारी के मुताबिक सीपीआई और टीएमसी का भी प्रतिनिधिमंडल आज जहांगीरपुरी जाएगा.
पुलिस कमिश्ननर ने ईडी को लिखा लेटर
जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार के कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ईडी ईडी (ED) को लेटर लिखा है. कमिश्नर ने ईडी से कहा है कि वह अंसार के खिलाफ PMLA के तहत एक्शन लें. अंसार को ही पूरे मामले का मास्टमाइंड बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः JCB के बदले गए हैं कई बार रंग! क्यों किया गया पीला? पढ़िए इसकी दिलचस्प कहानी
जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट
जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद आज पहली बार जुमे की नमाज हो रही है. इसे लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. इलाके में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लागए गए हैं. पुलिस ड्रोन से भी पूरे इलाके में निगरानी रख रही है.
क्या है मामला?
दरअसल दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव को मौके पर शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को एमसीडी ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई की है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी केस में ED की भी एंट्री, आरोपी अंसार के खिलाफ PMLA के तहत हो सकती है कार्रवाई