असम पुलिस (Assam Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के इंडिया हेड हारिस फारूकी को धर दबोचा है. हारिस फारूकी (Haris Farooqi) असम के धुबरी जिले में अपने सहयोगी के साथ पकड़ा गया है.
वह बांग्लादेश (Bangladesh Border) से भारत (India) में अवैध तरीके से दाखिल हो रहा था, तभी स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने उसे धर दबोचा. असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी ने खुलासा किया कि STF को खुफिया इनपुट मिला था, जिसके बाद उन्होंने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'शक्ति' पर सियासी घमासान, Rahul Gandhi के खिलाफ BJP का हल्ला बोल
ISIS इंडिया हेड है हारिस फारूकी
असम पुलिस ने के चीफ PRO ने कहा, 'हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी को गिरफ्तार किया गया है. अनुराग सिंह उर्फ रेहान नाम का भी एक शख्स गिरफ्तार हुआ है. हारिस चकारता, देहरादून का निवासी है, वहीं रेहान पानीपत में रहता है. रेहान की पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है, उसने इस्लाम अपना लिया है.' हारिस फारूकी ISIS इंडिया हेड है.
क्या था हारिस फारूकी और रेहान का काम?
पुलिस ने कहा, 'दोनों संदिग्ध ISIS की विचारधारा में डूबे हुए हैं. वे सक्रिय रूप से भारत में समूह के एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं. वे भर्ती, आतंकी फंडिंग और कई जगहों पर IED ब्लास्ट के इस्तेमाल से आतंकी साजिश रचने की प्लानिंग करते थे.'
इसे भी पढ़ें- Badaun Murder Case: दो बच्चों की हत्या के आरोपी की मां बोली, 'उसने गलत काम किया, सही अंजाम मिला'
NIA उगलवाएगी राज
असम पुलिस के मुताबिक हारिस फारूकी और अनुराग सिंह उर्फ रेहान पर दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और यूपी एटीएस (UP ATS) ने भी केस दर्ज किया है. असम STF अब इन आरोपियों को NIA की हिरासत में सौंपने वाली है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
कैसे पकड़ा गया ISIS का इंडिया हेड हारिस फारूकी?