डीएनए हिंदी: अस्पतालों की ओवर चार्जिंग को लेकर बढ़ती मनमानी और मरीजों की शिकायतों को देखते हुए आईआरडीएआई (IRDAI) ने अस्पतालों और कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. इंश्योरेंस रेगुलेटर ऑथोरिटी IRDAI ने एक हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टल बनाने का फैसला किया है, इस नए प्लैटफॉर्म से मरीजों (Health Insurance Portal) को काफी मदद मिलेगी, वे आसानी से अपने क्लेम की जानकारी और पॉलिसी के बारे में सब कुछ जान पाएंगे.क्लेम सेटलमेंट (Claim Settlement) की जानकारी भी इसी पोर्टल पर मिलेगी. नए पोर्टल से फर्जी क्लेम को पकड़ने में भी मदद मिलेगी . इसके साथ ही हॉस्पिटल के एक जैसे ट्रिटमेंट पर अलग चार्जेंज का भी पता लगाना भी आसान होगा.
यह भी पढ़ें- क्या है फैलोपियन ट्यूब प्रेग्नेंसी, जानिए इसके लक्षण और कैसे होती है
पोर्टल की मुख्य बातें (Important points of Health Insurance Portal)
नए हेल्थ इंश्योरेंस प्लैटफॉर्म की तैयारी
सभी तरह के हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी और क्लेम के लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है
IRDAI की निगरानी में तैयार हो रहा है पोर्टल
TPA और इंश्योरेंस कंपनी को पोर्टल के जरिए मिलेगी क्लेम की जानकारी
फर्जी क्लेम पर लगाम लगाने में मददगार बनेगा पोर्टल
हॉस्पिटल्स की ओवरचार्जिंग का भी पोर्टल के जरिए पता चलेगा
फर्जी क्लेम कम होने पर हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में भी कमी होगी
एक हॉस्पिटल के एक जैसे ट्रिटमेंट पर अलग चार्जेंस का भी पता चलेगा
IRDAI के पास सभी क्लेम और पॉलिसी की जानकारी होगी
यह भी पढ़ें- पैरों से पता चलेगा आपका कोलेस्ट्रॉल का हाल, ये हैं लक्षण
आपको बता दें कि मरीज अस्पतालों की मनमानी को लेकर काफी परेशान रहते हैं, यही नहीं हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां भी अपने हिसाब से क्लेम की जानकारी देती हैं, जो कई बार बहुत ही जटिल हो जाती है. ऐसे में IRDAI ने अस्पताल और कंपनियों पर शिंकजा कसने के लिए यह पोर्टल तैयार किया है ताकि मरीजों को दर बदर भटकना ना पड़े और एक ही जगह सारी जानकारी प्राप्त हो जाए.
यह भी पढे़ं- नींद न आने के पीछे क्या हैं कारण, क्या है इसका समाधान
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Health Insurance: क्या IRDAI के इस कदम से अस्पताल और Insurance कंपनियों पर कसेगा शिकंजा, जानिए