डीएनए हिंदीः होली (Holi) पर लोगों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चला रहा है. इनमें टिकट के लिए लोगों की लंबी लाइन लग रही है. त्योहार के सीजन में भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में अब लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे (Indian Railway) आपके लिए ऐसी सुविधा लेकर आया जिससे आपको कंफर्म टिकट झट से मिल जाएगी. 

IRCTC ने लॉन्च किया नया ऐप
इंडियन रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ही मौजूद है. इस ऐप पर आप घर बैठे ही तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. दरअसल कई बार यात्रियों को अचानक सफर करना पड़ता है. ऐसे में आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से 'कंफर्म टिकट; नाम से इस ऐप को दिखाया गया है. 

ऐप से मिलेंगे ये फायदे  

- इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी मिलती है.
- इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा. 
- इसमें आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं.
- इसके साथ ही आपको इस ऐप पर घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाएगी.
- इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
 
कब कर सकते हैं टिकट बुक 
- यात्री सुबह 10 बजे से ही इस ऐप पर तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं.
- इसके बाद यहां आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.
- ध्यान रहे कि टिकट बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है.
- इस ऐप का नाम कंफर्म टिकट रखा गया है.
​- इस ऐप को आप आईआरसीटीसी नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं.  

Url Title
irctc launches confirm ticket app for holi and tatkal booking check here process 
Short Title
होली पर जाना है घर तो ऐसे मिलेगी कंफर्म टिकट, IRCTC ने बताया तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railways rule irctc new payment gateway refund ipay for booking train tickets
Caption

रेल यात्रियों के लिए रिफंड लेना अब और आसान हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

Indian Railways: होली पर जाना है घर तो ऐसे मिलेगी कंफर्म टिकट, IRCTC ने बताया तरीका