Rajasthan News: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का रोमांच चरम पर है. IPL 2025 के इस रोमांच के बीच एक सनसनीखेज खबर ने सभी को हिला दिया है. एक आईपीएल क्रिकेटर के खिलाफ उसकी ही मंगेतर ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. राजस्थान के जोधपुर शहर में दर्ज किए गए केस में युवती ने क्रिकेटर पर सगाई के बाद झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसके बाद शादी से मुकर जाने का आरोप लगाया है. जोधपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद क्रिकेटर की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसके बयान कोर्ट में भी दर्ज कराए जा चुके हैं.
साल 2023 की है घटना
जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, IPL क्रिकेटर शिवालिक शर्मा (IPL Shivalik Sharma) के खिलाफ उसकी मंगेतर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती कुड़ी भगतासनी थाना एरिया के सेक्टर-2, कुड़ी की रहने वाली है. जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) के एसीपी आनंदसिंह पुरोहित ने मीडिया से बातचीत में मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवती ने यह मामला साल 2023 का बताया है.
बड़ौदा में हुई थी दोस्ती, फिर हुई दोनों की सगाई
एसीपी राजपुरोहित के मुताबिक, युवती ने बताया है कि उसकी मुलाकात शिवालिक से बड़ौदा में फरवरी 2023 में हुई थी. युवती वहां घूमने गई हुई थी. यह मुलाकात पहले दोस्ती में बदली और इसके बाद दोनों के बीच फोन पर लगातार बात होने लगी. शिवालिक ने उससे प्रेम का इजहार किया और अगस्त, 2023 में दोनों परिवारों की सहमति से उनकी सगाई हो गई.
जोधपुर आकर बनाए युवती के साथ शारीरिक संबंध
युवती का आरोप है कि सगाई के बाद शिवालिक लगातार जोधपुर आता रहता था, इस दौरान वे राजस्थान में कई जगह घूमने गए. शिवालिक ने दोनों की जल्द शादी होने का हवाला देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन अगस्त, 2024 में उसकी फैमिली ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया. युवती के मुताबिक, शिवालिक के परिवार ने उसे बड़ौदा बुलाया और कहा कि अब शिवालिक IPL क्रिकेटर है और इस कारण अब वे किसी और से उसके रिश्ते की बात कर रहे हैं. उन दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता. युवती का आरोप है कि शिवालिक ने भी अपने परिवार का साथ दिया. इसके बाद से युवती लगातार उसके परिवार को और उसे मनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब हारकर उसे मुकदमा दर्ज कराना पड़ा है.
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम में था शिवालिक
पुलिस के मुताबिक, शिवालिक गुजरात के बड़ौदा शहर का ही रहने वाला है. वह एक ऑलराउंडर के तौर बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुका है. उसके प्रदर्शन के आधार पर IPL 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम ने उसे अपने स्क्वॉयड में शामिल किया था. पुलिस का कहना है कि युवती की तरफ से दर्ज मुकदमे के आधार पर शिवालिक की गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
दुष्कर्म के आरोप में फंसा IPL का यह क्रिकेटर, मंगेतर ने लगाया सगाई के बाद धोखा देने का आरोप