डीएनए हिंदीः आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आतंकी हमले को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. आईपीएल के मैचों को आतंकी (Terrorist) अपना निशाना बना सकते हैं. एटीएस ने गिरफ्तार किए गए आतंकी से पूछताछ के बाद खुद इस बात का खुलासा किया है. आतंकियों ने वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium), ट्राइडेंट होटल (Trident hotel) और आसपास के रोड की रेकी की. इस खुलासे के बाद स्टेडियम और जिन होटलों में खिलाड़ी ठहरे हैं उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि आईपीएल और खिलाड़ियों पर आतंकवादी खतरे या फिर जिन होटलों में खिलाड़ी रुकेंगे और रूट की रेकी की खबर का मुंबई पुलिस ने खंडन किया है और कहा है ऐसा कोई भी इनपुट नहीं है.

26 मार्च से 22 मई तक चलेंगे मैच
आईपीएल के मैच 26 मार्च से 22 मई चलेंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. क्विक रिस्पांस टीम, बम स्क्वॉड और राज्य रिजर्व पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. आतंकियों के खुलासे के बाद अब जो भी खिलाड़ी होटल से स्टेडियम तक जाएंगे उन्हें स्पेशल एस्कॉर्ट मुहैया कराया जाएगा. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं अंपायर और मैच के अधिकारियों को भी सुरक्षा दी जाएगी. 
 

Url Title
IPL 2022 Mumbai Terror Alert on IPL Matches, Terrorist Confirms in interrogation by ATS  
Short Title
आईपीएल के मैचों पर आतंकी साया, ट्राइडेंट होटल की रेकी के बाद बढ़ी सुरक्षा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: आईपीएल के मैचों पर आतंकी साया, वानखेड़े स्टेडियम और ट्राइडेंट होटल की रेकी के बाद बढ़ी सुरक्षा