Haryana News: पॉपुलर चेहरा होना भी कई बार भारी पड़ जाता है. आप कोई भी अच्छा या बुरा काम करने पर आसानी से नजर में आ जाते हैं. ऐसा ही हरियाणा की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रीति सिद्धू उर्फ काली के साथ हुआ है. प्रीति न्यू ईयर नाइट के सुरुर में एक दंपती की स्कॉर्पियो कार में अपनी स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर फरार हो गईं, लेकिन उनका जाना-पहचाना चेहरा होना भारी पड़ गया. दंपती ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के पास FIR दर्ज कराई. साथ ही गाड़ी चलाने वाली महिला का हुलिया बताकर उसकी पहचान बताने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी. कुछ ही देर में प्रीति के बारे में उन्हें जानकारी मिल गई. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने प्रीति सिद्धू को अपनी हिरासत में ले लिया है. हालांकि उन्हें तत्काल ही जमानत भी मिल गई.
क्या हुआ था न्यू ईयर नाइट में
पानीपत की अंसल सिटी निवासी अपिंद्रपाल सिंह का 31 दिसंबर को जन्मदिन था. इस कारण वे अपनी काली स्कॉर्पियो कार में पत्नी नैंसी और बेटी सुनाया के साथ रेस्टोरेंट गए थे. रात के समय करीब 12.30 बजे वापस लौटते समय लघु सचिवालय के सामने एक तेज रफ्तार काली स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. अपिंद्रपाल सिंह की तरफ से सिटी थाना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि टक्कर लगने पर दोनों गाड़ी रुक गई. दूसरी गाड़ी में से एक महिला उतरी, जो नुकसान देखने के बाद फिर से अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गई.
एयरबैग ने बचाई परिवार की जान
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अपिंद्रपाल सिंह का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी के एयरबैग खुल गए. इसके बावजूद उन्हें, उनकी पत्नी और बेटी को चोट आई है. यदि एयरबैग नहीं खुलते तो ये चोट जानलेवा भी हो सकती थीं. उन्होंने सिटी थाना पुलिस से केस दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद से ही पुलिस कार और महिला को तलाश रही थी. अपिंद्रपाल सिंह ने आरोपी महिला को पकड़ने में मदद करने वाली अपील की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली. उसमें उन्होंने महिला का हुलिया बताते हुए नाम व पता बताने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की.
पोस्ट ने कर दिया कमाल, सामने आ गई आरोपी की पहचान
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद 2 जनवरी को एक व्यक्ति ने अपिंद्रपाल सिंह के पास पहुंचकर उन्हें महिला की जानकारी दी. उसने बताया कि आरोपी महिला सफीदों में रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर काली है, जिसने टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी को घर के पास खाली प्लॉट में खड़ा कर रखा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लिया तो उसमें टूटी नंबर प्लेट और शराब की कई बोतल बरामद हुई. इसके बाद प्रीति संधू उर्फ काली को हिरासत में ले लिया गया. बाद में जमानती धाराएं होने के कारण उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
1 लाख फॉलोअर्स हैं प्रीति संधू के
प्रीति सिद्धू उर्फ काली सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर है. वह जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप है. उसी गाड़ी के साथ इंस्टा रील्स बनाती रहती है. उसके सोशल मीडिया पर करीब 1 लाख फॉलोअर्स हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टक्कर मारकर भागी थी इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, पापुलैरिटी ने करा दी गिरफ्तार