INS Vikrant: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सभी नापाक कोशिशों को नाकाम किया. भारतीय थल सेना और वायु सेना के बाद नौसेना ने भी मोर्चा संभाला है. भारतीय नौसेना ने 'आईएनएस विक्रांत' ने फाइटर जेट्स से पाकिस्तान के कराची बंदरगाह को तबाह कर दिया. नौसेना ने अपने नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत से पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. यह आईएनएस विक्रांत युद्धपोत विभिन्न हथियारों और विमानों से लैस है.

आईएनएस विक्रांत की खासियत (INS Vikrant Features)

भारतीय नौसेना के पास एयरक्राफ्ट कैरियर, डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट, एंटी सबमरीन वॉरशिप कई जहाज हैं. इन सभी में सबसे ज्यादा पावरफुल INS Vikrant Aircraft Carrier है. इसकी खासियत है कि, यह अकेला ही पाकिस्तानी सैनिको को सबक सिखा सकता है. भारत पाक के बीच हुए 1965 और 1971 के युद्ध में विक्रांत ने अपना दम दिखाया था. आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा, 62 मीटर चौड़ा और 59 मीटर ऊंचा है. यह 45 हजार टन वजनी है. इसमें एकसाथ 30 विमान खड़े किए जा सकते हैं. इसकी 1,600 नौसैनिकों की क्षमता है. इसमें 4 LM-2500 गैस टर्बाइंस हैं यह 88 मेगावॉट पावर जनरेट करते हैं. इसकी लागत 20 हजार करोड़ रुपये है.


पाकिस्तान को करारा जवाब, इन देशों में निर्मित हथियार बने भारत के 'आंख और कान', जवाबी कार्रवाई में उड़ाए 'दुश्मन देश' के परखच्चे


INS Vikrant में 14 डेक हैं इसमें कैंटीन, मॉर्डन किचन हैं. इसके अदर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल भी है. इसमें एक घंटे में 1600 लोगों का खाना बन सकता है. एक बार फ्यूल भरने के बाद यह 46 दिनों तक समुद्र में रह सकता है. इसकी अधिकतम स्पीड 51 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 2 फुटबॉल फील्ड के बराबर रनवे हैं. यह एक एयरक्राफ्ट कैरियर है जो एक चलता-फिरता एयरबेस और स्ट्राइक फोर्स है. आईएनएस विक्रांत 1 ओटो मेलारा 76 mm नेवल गन, 4 एके-630 CIWS, 4 टॉरपीड, 32 बराक-8 और 16 ब्रह्मोस से लैस है.

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका

भारतीय नौसेना के पास पहले भी आईएनएस विक्रांत नाम का युद्धपोत था. इसने साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. INS Vikrat ने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाकिस्तानी सेना की नाकेबंदी और हवाई हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसने पूर्वी पाकिस्तान को अलग-थलग करने में मदद करी थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
ins vikrant features Indian Naval Ship Vikrant role During India Pakistan War news indian navy ships
Short Title
क्या है INS Vikrant की खासियत? जिसने कराची पोर्ट को किया तबाह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
INS Vikrant
Caption

INS Vikrant

Date updated
Date published
Home Title

क्या है INS Vikrant की खासियत? जिसने कराची पोर्ट को किया तबाह, इसलिए खास है ये नौसैनिक युद्धपोत

Word Count
406
Author Type
Author