डीएनए हिंदी: चेन्नई के पास मायलापुर में फाइनेंस कंपनी इंफीबीम में कॉरपोरेट फाइनेंस के प्रमुख आर श्रीकांत और उनकी पत्नी की उनके ड्राइवर ने हत्या कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 मई को यह घटना हुई. श्रीकांत इससे पहले Jio Infocomm और Polaris Financial Technology Limited के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं. 

पुलिस को दी लापता होने की सूचना 
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीकांत और उनकी पत्नी अनुराधा अपनी बेटी से मिलने के बाद अमेरिका से लौटे थे. उनके ड्राइवर कृष्णा ने उन्हें शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एयरपोर्ट से पिक किया था. रिपोर्ट के अनुसार, उनके आने के कुछ घंटों बाद बेटी ने उन्हें फोन करने की कोशिश की लेकिन उनके फोन स्विच ऑफ आया. उसने एक रिश्तेदार को सूचित किया. इसके बाद वह उनके घर गया और लापता होने पर पुलिस को सूचना दी. 

यह भी पढ़ें: Chennai: हिरासत में हुई युवक की मौत, 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार 
 

फास्टटैग से मिला सुराग
पुलिस मौके पर पहुंची तो दंपति के घर के कुछ कमरों में खून के धब्बे मिले. तब तक आरोपी श्रीकांत की कार में सवार होकर फरार हो चुका था. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को उसके कॉल डिटेल्स और फास्टटैग मैसेज से पता चला कि वह चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर गाड़ी चला रहा था. उन्होंने उसके लिए अलर्ट जारी किया. जब वह आंध्र प्रदेश के ओंगोल पहुंचा तो राज्य पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस हिरासत में उस व्यक्ति ने दंपति की हत्या करने, उनका कीमती सामान चुराने और उनके शवों को एक फार्महाउस में दफनाने की बात कबूल की. टीम ने शवों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें 

Url Title
Infibeam executive R Srikanth wife allegedly killed by driver accused caught with FASTag
Short Title
फाइनेंस कंपनी के शीर्ष अधिकारी और पत्नी का मर्डर, FASTag से पकड़ा गया आरोपी 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
r srikanth infibeam
Caption

आर श्रीकांत की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. 

Date updated
Date published
Home Title

फाइनेंस कंपनी के शीर्ष अधिकारी और पत्नी का मर्डर, FASTag से पकड़ा गया आरोपी