Indigo Flight Row: मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को हंगामा हो गया है. करीब 8 घंटे तक यात्रियों को फ्लाइट के उड़ान भरने की बात कहकर बैठाकर रखा गया. इसके बाद अचानक फ्लाइट कैंसिल कर दी गई, जिससे यात्रियों का सब्र टूट गया और वे भड़क गए. यह मामला इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई से इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट में हुआ है. यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट कैंसिल होने का कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. यदि फ्लाइट कैंसिल ही की जानी थी तो उन्हें सुबह से यहां बैठाकर क्यों रखा गया था. अभी तक इंडिगो ने इस मुद्दे पर कोई भी बयान जारी नहीं किया है.

सुबह 6.55 बजे भरनी थी फ्लाइट को उड़ान
मुंबई से इस्तांबुल जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को शनिवार (28 दिसंबर) सुबह 6.55 बजे उड़ान भरनी थी. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट ने तय समय पर उड़ान नहीं भरी. उस समय फ्लाइट के 8.20 बजे उड़ान भरने की घोषणा की गई थी. उस समय भी फ्लाइट उड़ा नहीं भर सकी. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक यात्रियों को फ्लाइट में बैठाए रखा गया और फिर से नीचे उतार दिया गया. दोपहर 12.30 बजे फिर से यात्रियों को फ्लाइट में बैठाया गया, लेकिन फ्लाइट तब भी उड़ान नहीं भर सकी.

एसी बंद करके फ्लाइट में बैठाकर रखा गया
यात्रियों का आरोप है कि उन्हें बार-बार फ्लाइट में बैठाया जाता और फिर एक-डेढ़ घंटे बाद नीचे उतारा जाता रहा. इस दौरान फ्लाइट में एयरकंडीशनर भी नहीं चलाया गया. इससे यात्रियों की हालत बदहाल हो गई. इस दौरान यात्री बार-बार फ्लाइट स्टाफ और इंडिगो कर्मचारियों से उड़ान नहीं भरने का कारण पूछते रहे, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई.

8 घंटे बाद रद्द कर दी गई फ्लाइट
यात्रियों का आरोप है कि करीब 8 घंटे तक फ्लाइट में इसी तरह चढ़ने-उतरने की कवायद करने के बाद आखिर में उसे रद्द कर दिया गया. यात्रियों को अपने घर वापस जाने के लिए कहा गया. इस पर यात्री भड़क गए. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें फ्लाइट रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया है. अभी तक इस पर इंडिगो प्रबंधन का कोई बयान नहीं आया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
indigo mumbai istanbul flight updates flight canceled after 8 hours passengers create ruckuc on mumbai airport read Mumbai News
Short Title
मुंबई एयरपोर्ट पर 8 घंटे बैठे रहे यात्री, नहीं उड़ सकी इंडिगो फ्लाइट, रद्द होते
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indigo Airline
Date updated
Date published
Home Title

मुंबई एयरपोर्ट पर 8 घंटे बैठे रहे यात्री, नहीं उड़ सकी इंडिगो फ्लाइट, रद्द होते ही मचा हंगामा

Word Count
392
Author Type
Author