Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. देहरादून से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E-402 जब जयपुर के करीब से गुजर रही थी तो उसमें अचानक एक मेडिकल इमरजेंसी हो गई, जिसके चलते फ्लाइट को लैंड कराना पड़ा है. देहरादून से जुड़ी किसी इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का यह एक सप्ताह के अंदर दूसरा मौका है. 19 नवंबर को जयपुर से देहरादून जा रही फ्लाइट को अचानक इंजन खराब होने के चलते दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.
यात्री को उतारने के बाद दोबारा उड़ गई फ्लाइट
देहरादून से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-402 जब जयपुर के करीब से गुजर रही थी, तभी एक यात्री की तबीयत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई. इसकी सूचना विमान के पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी और मेडिकल हेल्प के लिए लैंड करने की इजाजत मांगी. ATC से विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत दी गई. फ्लाइट के एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ही वहां मेडिकल सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया था. विमान लैंड करते ही एयरपोर्ट की एंबुलेंस उसके करीब पहुंच गई. विमान से बीमार यात्री को नीचे उतारा गया और एंबुलेंस में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया. इसके बाद फ्लाइट बाकी यात्रियों को लेकर दोबारा पुणे के लिए रवाना हो गई.
19 नवंबर को 18,000 फुट की ऊंचाई पर खराब हो गया था इंजन
इससे पहले 19 नवंबर को इंडिगो की जयपुर से देहरादून जा रही फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. जयपुर से फ्लाइट नंबर 6E-7468 ने तय समय शाम 5.55 बजे के बजाय करीब 40 मिनट देरी से 6.35 बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान का एक इंजन फेल हो गया. विमान उस समय 18,000 फुट की ऊंचाई पर थी. इसके बाद तत्काल विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रात 7 बजे इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को दूसरे विमान से रात 8.10 बजे देहरादून के लिए रवाना किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
देहरादून से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट की जयपुर में लैंडिंग, यह था बड़ा कारण