डीएनए हिंदीः अगर आप भी अगले कुछ दिनों में रेल से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें. रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. इससे रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है. यात्रा करने से पहले नए रूट के मुताबिक अपनी योजना में बदलाव कर लें. 

क्यों हुआ बदलाव 
दरअसल रेलवे कुछ रूटों पर एनआई (Non Interlocked) का काम करा रहा है. इसी के चलते कुछ रूटों पर ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है. इन रूट पर काम पूरा होने के बाद 29 मार्च से ट्रेनें नियमित रूप से चलने लगेंगी.  

इन ट्रेनों में बदली समापन की जगह  

25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर होगा.
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
27 मार्च एवं 28 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर किया जाएगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05587 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन गोखुला स्टेशन पर होगा.
27 मार्च एवं 28 मार्च तक ट्रेन नंबर - 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कुमारबाग स्टेशन पर होगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन  

23 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ कुमारबाग स्टेशन से होगा.
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
28 मार्च एवं 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जाएगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से होगा.
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से होगा.
28 मार्च से 30 मार्च तक ट्रेन नंबर - 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05588 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ गोखुला स्टेशन से होगा.

Url Title
indian railways train routs change update 25 to 29 march 2022
Short Title
Indian Railway: इन तारीख के बीच है आपका भी रिजर्वेशन को अभी कर लें चेक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अगर आपके पास है प्लेटफॉर्म टिकट तो बिना टिकट भी यात्रा कर सकते हैं आप.
Caption

प्लेटफॉर्म टिकट आपकी मुश्किलें आसान कर सकता है. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published