डीएनए हिंदी: होली (Holi 2022) पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए काम की खबर है. दरअसल यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे (Indian Railways)  द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके लिए सीटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है. यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सीटों को बुक कर सकते हैं.  इसके अलावा रेलवे द्वारा तीन जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना व सियालदह से गोरखपुर के लिए इन होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. 

यहां देखें होली स्‍पेशल ट्रेन की ल‍िस्‍ट

1. ट्रेन नंबर - 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल (सप्‍ताह में 2 दिन)
यह ट्रेन 19.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात को 09.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 20.03.2022 तक प्रत्‍येक गुरुवार और रविवार मुजफ्फरपुर से रात 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात 11.30 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, और हाजीपुर स्‍टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

2. ट्रेन नंबर 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार (सप्‍ताह में 2 दिन)
यह ट्रेन 22.03.2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 23.03.2022 तक हर बुधवार और शनिवार को जयनगर से शाम 05.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन दोनों तरफ से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा, पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर रुकेगी.

3. ट्रेन नंबर 04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल
यह ट्रेन 19.03.2022 तक आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे चलकर अगले दिन रात में 10.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में यह जोगबनी से  21.03.2022 को मध्‍य रात्र‍ि 01.20 बजे चलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
दोनों तरफ से यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्‍या छावनी, शाहगंज जं0, आजमगढ़, मऊ जं0, बलिया, छपरा, हाज़ीपुर, बरौनी जं0, बेगुसराय, खगडिया, नौगछिया, कटिहार और पूर्ण‍िया जं0 पर रुकेगी.

4. ट्रेन नंबर 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार
यह ट्रेन आनंद विहार से 19.03.2022 तक हर मंगलवार और शनिवार को मध्‍य रात्रि 00.30 बजे चलकर अगले दिन रात को 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में  20.03.2022 तक हर बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से मध्‍यरात्रि 00.15 बजे चलकर अगले दिन रात 11.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन दोनों तरफ से गाज‍ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्‍सौल स्‍टेशनों पर रुकेगी.

5. 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार
ट्रेन नंबर 04412  21.03.2022 तक हर सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.10 बजे चलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में यह 22.03.2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 02.30 बजे चलकर अगले दिन 1.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
रास्‍ते में यह ट्रेन दोनों तरफ से हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर स्‍टेशन पर रुकेगी.

6. ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्‍ली-दरभंगा-नई दिल्‍ली
ट्रेन 21.03.2022 तक हर सोमवार और गुरुवार को नई दिल्‍ली से शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन शाम को 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में यह 22.03.2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार दरभंगा से शाम 6.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन दोनों तरफ से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, पनियाहावा, नरकटियागंज, रक्‍सौल और सीतामढ़ी स्‍टेशन पर रुकेगी.

7. 04530/04529 श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर
यह ट्रेन 20.03.2022 तक हर बुधवार और गुरुवार को श्रीगंगानगर से शाम 06.10 बजे चलकर अगले दिन शाम 05.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 21.03.2022 तक हर सोमवार और गुरुवार को वाराणसी से रात 09.00 बजे चलकर अगले दिन रात 10.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
दोनों तरफ से यह ट्रेन रास्‍ते में अबोहर, मलोट, गिद्दडबाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशन पर रुकेगी.

8. गाड़ी संख्या 04072/04071 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04072 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 16.03.2022 को आनंद विहार से 13.25 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 05.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04071 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17.03.2022 को पटना से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी व विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 00.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर व आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

9. गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा-पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट
गाड़ी संख्या 08183 टाटा-पटना होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 17.03.2022 को टाटा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 08184 पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 18.03.2022 को पटना से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी व विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 22.30 बजे टाटा पहुंचेगी. 

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया व जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

10. गाड़ी संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल

गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.03.2022 को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.03.2022 को गोरखपुर से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी व विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगलेे दिन 13.15 बजे सियालदह पहुंचेगी. 

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, भटनी स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें- NATO को सता रहा डर, Ukraine के खिलाफ लड़ाई में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है रूस

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

Url Title
Indian Railways started three more Holi Special Train 2022
Short Title
Holi Special Train 2022: रेलवे का तोहफा, तीन जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi Special Train 2022: होली पर घर जा रहे लोगों को रेलवे का तोहफा, तीन जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
Date updated
Date published
Home Title

Holi Special Train 2022: होली पर घर जा रहे लोगों को Railway का बड़ा तोहफा, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, आज ही बुक करें टिकट