डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे ने आज 184 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसकी वजह से बहुत यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. रेलवे ने 132 गाड़ियों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है, जबकि 27 ट्रेनों आंशिक रूप रद्द किया गया. इसके अलावा 23 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. इसलिए घर से निकलने से पहले यात्री ट्रेनों का स्टेटस चेक कर लें.
रेलवे के मुताबिक, IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक की गई टिकटें खुद ही कैंसिल हो जाएंगी और उनका पैसा उपयोगकर्ता के खातों में पहुंच जाएगा. जबकि काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को टिकट रद्द कराने और रिफंड का दावा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. वहीं, अगर कोई यात्री अपना टिकट आगे के लिए शेड्यूल कराना चाहता है तो वह रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर करा सकता है.
ये भी पढ़ें- कैब बुक, फूड ऑर्डर से लेकर फ्लाइट स्टेटस तक, WhatsApp के इन नंबर्स पर लें पूरी सर्विस
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
रेलवे ने दिल्ली-शामली स्पेशल, दिल्ली सराय रोहिल्ला-फारूखनगर स्पेशल, सहारनपुर-देहरादून, बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल स्पेशल, भिवंडी रोड-संकरैल गुड्स टर्मिनल, पठानकोट-ज्वालामुखी स्पेशल, पठानकोट-जोगिंदर नगर स्पेशल और बीना-दमोह स्पेशल समेत कुल 132 ट्रेनों को आज पूरी तरह से रद्द किया गया है.
Train का स्टेटस कैसे करें चेक
- रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें
- ट्रेन का नाम चयन करें
- रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें
- समय, मार्ग और आवश्यकता के अनुसार अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करें
How to Check Train Running Status?
- ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctchelp.in/live-train-running-status/ पर जाएं.
- फिर टेक्स्ट बॉक्स में ट्रेन का नंबर दर्ज करें.
- DD-MM-YYYY प्रारूप में तारीख दर्ज करें और सर्च करें
- वहीं, SMS से पता करने के लिए अपने फोन मैसेज में टाइप करें 'SMS – ‘AD’ लिखकर 139 पर भेजें.
- फोन कॉल से इंक्यारी करने के लिए रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रेलवे ने रद्द की आज 184 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले गाड़ी का स्टेटस ऐसे करें चेक