Indian Railway News: यदि आप भी अपने घर से दूर कहीं नौकरी करते हैं और हर साल दिवाली या छठ पूजा के लिए घर लौटते हैं तो यह आपके काम की खबर है. हर साल दिवाली और छठ पूजा पर होने वाली रेलवे रिजर्वेशन की मारामारी से इस बार छुटकारा मिल सकता है. उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में इस मौके पर जुटने वाली यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने का इंतजाम रेलवे ने कर लिया है. रेलवे ने इस बार दिवाली और छठ पूजा के लिए यूपी-बिहार में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (Vande Bharat Special Train) चलाने का निर्णय लिया है, जिनमें 20 कोच लगाए जाएंगे. रेलवे को उम्मीद है कि इससे ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन की मारामारी और यात्रियों की बढ़ती संख्या को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

दिल्ली से बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन

जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली (Diwali 2024) और छठ पूजा (Chhath Puja 2024) के मौके के लिए स्पेशल तैयारी की जा रही है. दिल्ली से बिहार तक 20 कोच वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जो उत्तर प्रदेश से होकर जाने के कारण वहां के यात्रियों को भी साथ ले जाएंगी. 

10,000 ट्रेन चलाने की है तैयारी

फेस्टिव सीजन में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाए जाने की तैयारी की गई है. ऐसी 10,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जो दिल्ली से बिहार के पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलने से करीब 1 करोड़ यात्रियों को राहत मिलेगी. 

पहले से चल रही ट्रेन में भी बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि दिवाली और छठ पूजा पर खास तैयारियां की जा रही हैं, जिसके तहत ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं. करब 108 ट्रेन में जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे, जिससे गरीब यात्रियों को भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में सफर करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा भी दिवाली और छठ पूजा के दौरान 12,500 स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मंजूरी दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
indian railway special plan for diwali and chhath puja to run 20 coach vande bharat special train railway News
Short Title
Diwali और Chhath Puja पर नहीं होगी रेल रिजर्वेशन की मारामारी, Indian Railway ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railway
Date updated
Date published
Home Title

Diwali और Chhath Puja पर भी मिलेगा टिकट, Indian Railway ने किया ये खास इंतजाम

Word Count
384
Author Type
Author