डीएनए हिंदी: अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में ऊंचाई पर स्थित इलाके में हिमस्खलन में फंसे भारतीय सेना के सभी सात जवानों की मौत की पुष्टि हो गई है. भारतीय सेना ने बताया कि जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
सोमवार को सेना से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी थी कि कामेंग सेक्टर में 6 फरवरी को भारतीय सेना का एक गश्ती दल हिमस्खलन में फंस गया था. इन जवानों की तलाश के लिए विशेषज्ञों का एक दल हवाई मार्ग से घटना स्थल पर भेजा गया था. इलाके में पिछले कुछ दिन से मौसम खराब है और भारी बर्फबारी हो रही है.
पढ़ें- अनलॉक की ओर बढ़ रही है मुंबई, मेयर ने कहा- Covid की तीसरी लहर का पीक जा चुका है
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में हुई सैनिकों की मौत पर शोक जताते हुए मंगलवार को कहा कि इस दुख को लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता है.
पढ़ें- दाऊद इब्राहिम का खास सहयोगी Abu Bakar यूएई में अरेस्ट, भारत आकर मुंबई ब्लास्ट के खोलेगा राज?
दुर्घटना के शिकार सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बहादुर जवानों ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहूति दी है और उनके इस नि:स्वार्थ बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
पढ़ें- प्रधानमंत्री कांग्रेस से डरते हैं क्योंकि हम सच बोलते हैं: राहुल गांधी
कोविंद ने ट्वीट किया, "अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन के कारण हुए हादसे में सैनिकों के मरने का दर्द लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता. बहादुर सैनिकों ने देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति दी है. उनके नि:स्वार्थ बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी संवदेनाएं उनके परिवारों के साथ हैं."
- Log in to post comments