डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचने के दिन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा ऑपरेशन चलाकर एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. आतंकी कुपवाड़ा जिले के माछल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) को पार कर भारत में घुसपैठ कर रहे थे. सेना और पुलिस की जॉइंट टीम ने उन्हें काला जंगल में घेर लिया, जहां आपसी फायरिंग के दौरान चारों आतंकी मारे गए हैं. आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. 

मुखबिर की सूचना पर शुरू हुआ operation 'Kala Jungle'

भारतीय सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऑपरेशन काला जंगल शुरू किया गया. मुखबिर ने काला जंगल एरिया में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ का प्रयास होने की टिप दी थी. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा टीम ने 4 आतंकियों को मार गिराया है, जिनके पास युद्ध स्तर के हथियार बरामद हुए हैं. इलाके में ऑपरेशन अब भी चल रहा है.

22 दिन में तीसरा ऑपरेशन

भारतीय सेना का जून महीने में LOC पर यह तीसरा ऑपरेशन है, जिसमें घुसपैठियों को मार दिया गया है. उत्तरी कश्मीर में हुए इन तीन ऑपरेशन में 11 आतंकी मारे जा चुके हैं. पहला ऑपरेशन माछल सेक्टर में ही हुआ था, जिसमें 2 आतंकी मारे गए थे. दूसरा ऑपरेशन भी कुपवाड़ा जिले में ही था, जिसमें 5 विदेशी आतंकी मारे गए थे. आज हुए ऑपरेशन में चार आतंकियों के शव बरामद हुए हैं.

दो दिन के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं शाह

कुपवाड़ा में आर्मी ऑपरेशन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. वे इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Indian Army killed four terrorist in encounter in Kala Jungle Machhal sector in Kupwara jammu kashmir
Short Title
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकी ढेर, पाकिस्तान की तरफ से पार कर रहे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Encounter (Symbolic Image)
Date updated
Date published
Home Title

Kupwara Encounter: शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के दिन LOC पर POK से घुसपैठ, सुरक्षा बलों ने ढेर किए 4 आतंकी