पहलगाम आतंकी हमले के 14 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. आर्मी और एयरफोर्स के ज्वॉइंट ऑपरेशन सिंदूर के तहत सोमवार देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया. भारत के इएस एक्शन से तिलमिलाएं पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकतें दिखाई और एलओसी पर फायरिंग कर दी. पाकिस्तान ने 10 आम भारतीयों को निशाना बनाया है. पाकिस्तान ने यह हमला पुंछ ​जिले में किया है. 

जानकारी के अनुसार, पुंछ इलाके में पाकिस्तान के कीमोर्टार गोलीबारी में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई है. पाकिस्तान की यह नापाक हरकत पहली बार नहीं है. वह पहले भी ऐसी हरकतें करता रहा है. इसका जवाब भारतीय सेना ने सोमवार सुबह को जोरदार तरीके से दिया. इससे पाकिस्तान के कई इलाकों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. पाकिस्तान ने मस्जिदों से ऐलान कर अपने लोगों को सुरक्षित जगहों पर छिपने की अपील की गई. 

इस जगह की नापाक हरकत

पाकिस्तान आतंकियों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद भी उसकी नापाक हरकतें अभी बंद नहीं हुई है. सेना की गोलीबारी से बौखलाये पाकिस्तानी सेना ने देर रात जम्मू-कश्मीर के सामने एलओसी लाइन और आईबी के पार चौकियों से तोपखाने की गोलाबारी सहित मनमाने ढंग से गोलीबारी की. इस दौरान अंधाधुंध गोलाबारी में 10 निर्दोष भारतीयों की जान चली गई. इसमें 2 महिला और 8 पुरुष शामिल हैं.

इन जगहों पर बंद किए स्कूल

मंडलायुक्त जम्मू ने गोलीबारी समेत स्थितियों को देखते हुए जम्मू, सांबा से लेकर कठुआ, पुंछ और राजौरी में मौजूद स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
indian army and airforce operation sindoor after pakistan 3 Indians were targeted by firing on LoC
Short Title
आर्मी और एयरफोर्स के ज्वॉइंट ऑपरेशन से तिलमिलाया पाकिस्तान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Loc
Date updated
Date published
Home Title

आर्मी और एयरफोर्स के ज्वॉइंट ऑपरेशन से तिलमिलाया पाकिस्तान, LoC पर फायरिंग कर 10 भारतीयों को बनाया निशाना

Word Count
278
Author Type
Author