IAF Jet Crash Updates: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लिए शुक्रवार का दिन बेहद मनहूस साबित हुआ है. वायुसेना को एक ही दिन में दो विमान हादसों से जूझना पड़ा था. शुक्रवार देर रात पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके के बागडोगरा एयरपोर्ट  पर AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया है. ANI की रिपोर्ट में भारतीय वायुसेना अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को घटनास्थल पर रिकवर कर लिया गया है. हादसे के दौरान विमान में सवार पायलट समेत पूरे क्रू स्टाफ को भी रेस्क्यू कर लिया गया है. स्टाफ के सभी मेंबर सुरक्षित हैं. इससे पहले शुक्रवार को दिन में भी भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया था. यह हादसा अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने वाले जगुआर फाइटर जेट के साथ हरियाणा के पंचकूला इलाके में हुआ था. इस हादसे में फाइटर जेट का पायलट विमान के क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से एग्जिट हो जाने के कारण सुरक्षित बच गया है.

लैंड करते समय हुआ है हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागडोगरा एयरपोर्ट पर AN-32 ट्रांसपोर्ट विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब वह लैंड करने की कोशिश कर रहा था. विमान की क्रैश लैंडिंग के कारण एयरपोर्ट पर फील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसाान पहुंचा है. हालांकि विमान के गिरने के बाद उसमें आग नहीं लगी, जिसके चलते तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पूरे क्रू स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि हादसे का कारण अब तक पता नहीं चला है, लेकिन घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं. 

पंचकूला में ट्रेनी उड़ान के दौरान क्रैश हुआ फाइटर जेट
इससे पहले शुक्रवार दोपहर को अंबाला एयरबेस से ट्रेनी गश्त के लिए जगुआर फाइटर जेट ने उड़ान भरी थी. यह फाइटर जेट हरियाणा में पंचकूला की मोरनी हिल्स में बालदवाला गांव के करीब अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण क्रैश हो गया. पायलट ने विमान के क्रैश होने से पहले सूझबूझ दिखाते हुए उसे आबादी से दूर ले गया, जिससे जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. जेट के क्रैश होने से पहले पायलट पैराशूट की मदद से एग्जिट हो गया और सुरक्षित जमीन पर पहुंच गया. उसे मामूली चोट आई है.

हादसे के कारण की जांच के दिए आदेश
भारतीय वायुसेना ने हादसे के बाद अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर दिए बयान में कहा,'आज ट्रेनी शॉर्टी के दौरान IAF का एक जगुआर फाइटर जेट अंबाला में क्रैश हुआ है. यह हादसा फाइटर जेट में तकनीकी खामी आने के कारण हुआ है. पायलट विमान के जमीन पर गिरने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकल आया था. इस हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Indian Air force an 32 transport aircraft crashed at bagdogra airport west bengal crew safe second IAF jet crash in single after panchkula accident read Indian Air Force News
Short Title
IAF विमानों का एक दिन में दूसरा हादसा, पंचकूला के बाद पश्चिम बंगाल में भी क्रैश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AN-32 Aircraft Accident
Date updated
Date published
Home Title

IAF विमानों का एक दिन में दूसरा हादसा, पंचकूला के बाद पश्चिम बंगाल में भी क्रैश हुआ वमान, क्रू सुरक्षित

Word Count
504
Author Type
Author