डीएनए हिंदीः देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले बीते 48 घंटों की तुलना में आज और कम हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए केस मिले हैं. जबकि एक दिन पहले रविवार को 1 लाख 7 हजार 474 नए केस सामने आए थे. इस दौरान 865 लोगों की मौत भी हुई थी.  देश में पॉजिटिविटी रेट 7.25 फीसदी है. आंकड़ों की बात करें तो देश में रविवार को 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस भी घटकर 11,08,938 रह गए हैं. भारत में अब तक 5.02 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. 

यह भी पढ़ेंः सिर्फ एक डोज में होगा Covid का खात्मा! स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को DCGI की अनुमति

एक महीने बाद एक लाख से कम केस 
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी दौरान पूरे देश में करीब दो लाख लोग ठीक भी हुए. इसी तरह देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 895 मौतें हुई हैं. करीब एक महीने बाद ये स्थिति बनी है जब देश में कोरोना के नए मामले एक लाख से कम हैं. वहीं एक्टिव केस की बात करें तो वो फिलहाल कुल संक्रमित मरीजों की तुलना में सिर्फ 2.62 फीसदी हैं.

169 करोड़ से ज्यादा डोज
देश में अब तक 169 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 45 लाख 10 हजार 770 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 169 करोड़ 63 लाख 80 हजार 755 डोज दी जा चुकी हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है. एक दिन पहले ही केंद्र ने सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है. यह देश में 9वीं कोरोना वैक्सीन है जिसे वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Url Title
india report 83876 new corona case and 895 death in last 24 hours 
Short Title
24 घंटे में Covid के 1 लाख से कम केस, एक महीने बाद मिली बड़ी राहत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coronavirus Covid-19 crisis. (Photo-PTI)
Caption

Coronavirus Covid-19 crisis. (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

24 घंटे में Covid के 1 लाख से कम केस, एक महीने बाद मिली बड़ी राहत