डीएनए हिंदीः देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले बीते 48 घंटों की तुलना में आज और कम हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए केस मिले हैं. जबकि एक दिन पहले रविवार को 1 लाख 7 हजार 474 नए केस सामने आए थे. इस दौरान 865 लोगों की मौत भी हुई थी. देश में पॉजिटिविटी रेट 7.25 फीसदी है. आंकड़ों की बात करें तो देश में रविवार को 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस भी घटकर 11,08,938 रह गए हैं. भारत में अब तक 5.02 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः सिर्फ एक डोज में होगा Covid का खात्मा! स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को DCGI की अनुमति
एक महीने बाद एक लाख से कम केस
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी दौरान पूरे देश में करीब दो लाख लोग ठीक भी हुए. इसी तरह देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 895 मौतें हुई हैं. करीब एक महीने बाद ये स्थिति बनी है जब देश में कोरोना के नए मामले एक लाख से कम हैं. वहीं एक्टिव केस की बात करें तो वो फिलहाल कुल संक्रमित मरीजों की तुलना में सिर्फ 2.62 फीसदी हैं.
India's daily cases drop below 1 lakh; the country reports 83,876 fresh #COVID19 cases, 1,99,054 recoveries and 895 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) February 7, 2022
Active cases: 11,08,938
Death toll: 5,02,874
Daily positivity rate: 7.25%
Total vaccination: 1,69,63,80,755 pic.twitter.com/i2PatSLAxi
169 करोड़ से ज्यादा डोज
देश में अब तक 169 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 45 लाख 10 हजार 770 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 169 करोड़ 63 लाख 80 हजार 755 डोज दी जा चुकी हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है. एक दिन पहले ही केंद्र ने सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है. यह देश में 9वीं कोरोना वैक्सीन है जिसे वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
- Log in to post comments
24 घंटे में Covid के 1 लाख से कम केस, एक महीने बाद मिली बड़ी राहत