संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत की रैंकिंग एक पायदान आगे बढ़ गई है. अब भारत HDI में 134वें पायदान पर है. दुनिया के कुल 193 देशों की लिस्ट में भारत साल 2021 में 135वें पायदान पर था.

जेंडर इनइक्वेलिटी इंडेक्स (GII) 2022 में देश का स्कोर अब 0.437 पॉइंट पर पहुंच गया है. भारत 193 देशों में 108वें स्थान पर पहुंच गया है. GII-2021 में 0.490 स्कोर के साथ 191 देशों में भारत 122वें पायदान पर था.


इसे भी पढ़ें- BJP से TMC में आए थे सांसद अर्जुन सिंह, टिकट नहीं मिला, आज करेंगे घर वापसी


 

GII में भी सुधार की ओर भारत
महिला और बाल विकास मंत्रालय (MHRD) ने कहा कि GII-2021 की तुलना में भारत ने GII-2022 में 14 पायदान का सुधार किया है. देश की श्रम बल भागीदारी दर में सबसे बड़ा लैंगिक अंतर भी है. महिला और पुरुष के बीच अंतर करीब 47.8 प्रतिशत है. 

हाल में जारी ह्युमन डेवलेपमेंट रिपोर्ट (HDR) 2023-24 में दावा किया गया है कि HDI में सुधार के बाद 2022 में भारत 193 देशों में 134वें स्थान पर रहा है. 2022 में भारत का एचडीआई स्तर सुधरकर 0.644 रहा जबकि 2021 में यह 0.633 था. 

कहां पब्लिश हुई है रिपोर्ट?
यह आंकड़ा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की रिपोर्ट 'ब्रेकिंग द ग्रिडलॉक: रीइमेजिनिंग कोऑपरेशन इन ए पोलराइज्ड वर्ल्ड' में प्रकाशित किया गया है.

साल 2022 में, भारत ने सभी HDI इंडेक्स में सुधार देखा, जिनमें लाइफ एक्सपेक्टेंसी, शिक्षा और ग्रॉस नेशनल इनकम (GNI) में सुधार दर्ज किया गया है.

बढ़ गई है Life expectancy
देश की लाइफ एक्सपेक्टेंसी (Life expectancy) 67.2 से बढ़कर 67.7 वर्ष हो गई जबकि प्रति व्यक्ति जीएनआई 6,542 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 6,951 अमेरिकी डॉलर हो गई. 

किंग द ग्रिडलॉक: रीइमेजिनिंग कोऑपरेशन इन ए पोलराइज्ड वर्ल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है, 'भारत में पिछले कुछ वर्षों में मानव विकास में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है.'


इसे भी पढ़ें- Electoral Bonds से BJP को मिले 6 हजार करोड़, फ्यूचर ग्रुप, वेदांता, ITC और मेघा इंजीनियरिंग ने खूब दिया दान


 

1990 के बाद से, जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 9.1 वर्ष बढ़ गई है, स्कूली शिक्षा के अपेक्षित वर्ष में 4.6 वर्ष का जबकि स्कूली शिक्षा के औसत वर्ष में 3.8 वर्ष का इजाफा हुआ है. भारत की प्रति व्यक्ति GNI लगभग 287 प्रतिशत बढ़ी है.


इसे भी पढ़ें- BJP नेता BS येदियुरप्पा पर नाबालिग के यौन शोषण का लगा आरोप, POCSO के तहत दर्ज हुआ केस


 

प्रजनन स्वास्थ्य में हुआ सुधार
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रजनन स्वास्थ्य में भारत का प्रदर्शन मध्यम मानव विकास समूह या दक्षिण एशिया के अन्य देशों की तुलना में बेहतर है.

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, GII में भारत की रैंक लगातार बेहतर हुई है, जो देश में लैंगिक समानता (GI) हासिल करने में प्रगतिशील सुधार का संकेत देती है. 2014 में यह रैंक 127 थी, जो अब 108 हो गई है. (इनपुट: PTI)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.


देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
India ranks 134 out of 193 nations in UNDP 2022 HDI United Nation Report MHRD GII Check DATA
Short Title
देश में बढ़ी लोगों की उम्र और कमाई, UNDP में सुधरी रैंकिंग, पढ़ें लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत में लोगों का सुधर रहा जीवन स्तर. (फोटो क्रेडिट- www.pexels.com)
Caption

भारत में लोगों का सुधर रहा जीवन स्तर. (फोटो क्रेडिट- www.pexels.com)

Date updated
Date published
Home Title

देश में बढ़ी लोगों की उम्र और कमाई, UNDP में सुधरी रैंकिंग, पढ़ें लिस्ट
 

Word Count
537
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत की रैंकिंग UNDP के ह्युमन डेवलेपमेंट इंडेक्स में बेहतर हुई है. देश में HDI का स्तर लगातार सुधर रहा है.