India-Pakistan War: भारतीय वायुसेना और भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट्स को ढेर कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के सूचना विंग DG-ISPR ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी वायुसेना के चीन में बने हुए दो JF-17 फाइटर जेट्स को भारत ने मार गिराया है. इससे थोड़ी देर पहले जम्मू् एयरपोर्ट पर अटैक के ठीक बाद भारतीय वायुसेना ने अमेरिका में बने हुए पाकिस्तानी वायुसेना के सबसे एडवांस फाइटर जेट F-16 को भी ढेर कर दिया था. पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात जम्मू के सांबा सेक्टर में मिसााइल और ड्रोन अटैक करने की कोशिश की. जम्मू में एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी और उधमपुर को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जबकि हिमाचल प्रदेश के पठानकोट और राजस्थान के जैसलमेर में भी हमला किया गया है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान की 8 मिसाइल और स्वार्म ड्रोन को कोई भी नुकसान करने से पहले ही मार गिराया है. इसी दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स ने भी भारत में एंट्री करने की कोशिश की, जिसका खामियाजा उन्हें एक F-16 और दो JF-17 फाइटर जेट खोकर भुगतना पड़ा है. हालांकि DNA Hindi इन खबरों की ऑफिशियल पुष्टि नहीं कर पाया है.
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बना पाकिस्तान के लिए काल
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के रूस निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम S400 ने 'सुदर्शन चक्र' की तरह पाकिस्तान के इरादों को नाकाम कर दिया है. एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की 8 मिसाइल और 16 स्वार्म ड्रोन्स को तबाह कर दिया है. इससे पहले बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात भी पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों पर मिसाइल हमले करने की कोशिश की थी, लेकिन उस कोशिश को भी S400 ने आसमान में ही नाकाम कर दिया था.
जम्मू से लेकर पंजाब तक, पूरा ब्लैक आउट
भारत के लगातार हमलों से थर्राए पाकिस्तान ने भारतीय रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की है. रात 9 बजे के करीब जम्मू में जोरदार धमाकों की आवाज उस समय दिखाई दी, जब पाकिस्तानी मिसाइलों को S400 डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही गिराना शुरू कर दिया. इसके बाद एयरबोर्न अलर्ट का सायरन गूंजने लगा और पूरे जम्मू रीजन में ब्लैक आउट कर दिया गया. इसके बाद पूरे पंजाब में भी ब्लैक आउट कर दिया गया. राजस्थान और गुजरात में भी पाकिस्तान से सटे इलाकों में ब्लैक आउट किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India-Pakistan War: भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने Pakistan Air Force के फाइटर जेट्स ढेर कर दिए हैं. (AI Image)
पाकिस्तान ने माना भारत ने कर दी धुलाई, एक नहीं 3 फाइटर जेट्स हुए ढेर, F-16 के साथ 2 JF-17 जेट भी गिराए?