भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान द्वारा लगातार ड्रोन और मिसाइल डाली जा रही है. इसके साथ ही पाकिस्तान इंटरनेट पर भी फर्जी वीडिया और लिंक डाल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तरफ से कई वीडियो वायरल किये जा रहे हैं. इनमें कुछ असली और फर्जी वीडियो शामिल हैं. ऐसे में ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि एक भारतीय पायलट ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के ऊपर से लड़ाकू विमान को निकाला है. भारत सरकार और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे की पोल खोलकर रख दी है. आइए जानते इस वीडियो और पाकिस्तान के दावों की क्या सच्चाई है...
क्या है इस वीडियो में
🚨 Indian Pilot Ejected Over PoK? Here’s the Truth!
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
Posts on social media claim that an Indian pilot ejected from a fighter jet over Pakistan-occupied Kashmir (PoK).#PIBFactCheck
❌ This claim is FAKE.
📢 Don’t fall for misinformation. Always verify before sharing.… pic.twitter.com/u12T92qhr2
पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा शेयर किए जा रहा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा किया गया है कि एक भारतीय पायलट ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के ऊपर से लड़ाकू विमान को निकाला.क्या PoK में फाइटर जेट से कूदे भारतीय पायलट हैं. सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठ की PIB ने पोल खोलकर रखी दी.
PIB की फैक्ट-चेक यूनिट ने इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर किये गये दावे को फर्जी बताया है. इसके अनुसार, भारतीय पायलट ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके के ऊपर से कोई भी लड़ाकू विमान नहीं निकाला है. यह पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया पर एक तरह झूठ फैलाया जा रहा है. इसके लिए पाकिस्तान फर्जी सोशल मीडिया आकउंट्स और फर्जी व पुराने वीडियो का सहारा लेकर गलत दावे कर रहा है. यह सिर्फ एक अफवाह और सफेद झूठ है.
पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई जारी
पाकिस्तान द्वारा भारत में लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमले किये जा रहे हैं. भारत इनका जवाब दे रहा है. इसके साथ ही साइबर सेल और इंटरनेट पर पाकिस्तान द्वारा फैलाई जारी भ्रामकता और फर्जी वीडियो को रोकने के लिए एसटीएफ कमांडर तैनात है. एसटीएफ की टीम साइबर अपनी नजर बनाये हुए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

क्या PoK में फाइटर जेट लेकर कूदे भारतीय पायलट? सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठ की PIB ने खोली पोल, यूजर्स हुए गंभीर