India Pakistan War: भारतीय सेना द्वारा चलाए गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. गुरुवार से लेकर शनिवार तक दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कार्रवाई के दावे भी किये हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ असली और फर्जी शामिल हैं. ऐसे में ही एक वीडियो में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की एक पोस्ट को तबाह करने का दावा किया है. भारत सरकार और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे झूठस बताया है. आइए जानते इस वीडियो और पाकिस्तान के दावों की क्या है सच्चाई...

क्या है इस वीडियो में

पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा शेयर किए जा रहा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पाकिस्तान भारतीय सेना की एक पोस्ट बम गोले गिराकर नष्ट कर रहा है, लेकिन इसकी सच्चाई इसके उलट है. दरअसल यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. 

 

PIB की फैक्ट-चेक यूनिट ने इस वीडियो को पुराना बताया है. दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान द्वारा भारतीय यूनिट को नष्ट करने का दावे के साथ वीडियो किया जा रहा यह वीडियो पुराना है. यह वीडियो 15 नवंबर 2020 का पाया गया है. यह वीडियो सिर्फ पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा का हिस्सा है, जिसका मकसद लोगों को गुमराह करना और दहशत फैलाना है. ऐसे में PIB ने भी इसका फेक्ट चेक करते हुए कहा कि ऐसी अफवाहों पर भूलकर भी ध्यान दें. ये सिर्फ  government official sources से जानकारी हासिल करें. इसके साथ ही भारतीय सेना ने भी साफ कर दिया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उनकी कोई पोस्ट नष्ट नहीं हुई है. 

दहशत फैला रहा है पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसी स्थिति बन गई है. इस बीच पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा फर्जी खबरें और वीडियो फैलाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. इसके लिए कई पुराने और फर्जी वीडियो का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को ही बेहद सजग रहने की जरूरत है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
india pakistan war after operation singoor fake video is being-circulated by pakistani handles on social media alleging that an indian post was destroyed know fact check
Short Title
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी वीडियो शेयर कर भारतीय सेना पोस्ट तबाह करने का किया दाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fact Check
Date updated
Date published
Home Title

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी वीडियो शेयर कर भारतीय सेना पोस्ट तबाह करने का किया दावा, जानें सच

Word Count
414
Author Type
Author