भारत ने पुनः पाकिस्तान को धूल चटा दी है. पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया. चूंकि इस मिसाइल के जरिये एक बार फिर पाकिस्तान और वहां के रक्षा तंत्र की पोल खुली है.
ऐसे में हमारे लिए भी यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर फतेह-1 है क्या? साथ ही यह भी कि क्या वाक़ई यह इतना घातक है कि भारत को नुकसान पहुंचा सकता है?
क्या है फतेह-1 मिसाइल
फतेह के विषय में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फतेह-1 पाकिस्तान की एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) है, जो सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है. इसकी रेंज लगभग 140 किमी तक है और इसे परमाणु और पारंपरिक हथियारों से लैस किया जा सकता है.
माना जाता है कि इसे बनाने के लिए पाकिस्तान ने चीन की टेक्नोलॉजी की मदद ली थी. ट्रक-बेस लॉन्चर से दागी जाने वाली इस मिसाइल की खासियत यह है कि इसे डिज़ाइन ही इसलिए किया गया है ताकि अपने टार्गेट पर यह तेज और सटीक हमला कर सके.
क्योंकि इस मिसाइल पर वॉर हेड भी लगाया जा सकता है, इसलिए इस मिसाइल को अन्य मिसाइलों की तुलना में घातक माना जाता है.
- Log in to post comments

Fatah-1 पर इतरा रहा था पाकिस्तान, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया, चटाई धूल