अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेहनत रंग लाई. भारत और पाकिस्तान 10 मई 2025 को शाम 5 बजे से पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम लागू करने के लिए राजी हो गए हैं. बता दें कि दोनों ही देशों के DGMO के बीच फोन पर बातचीत हुई जिसके बाद इस अहम निर्णय पर मुहर लगा दी है. समझौते के मद्देनजर थल, जल और वायु क्षेत्र में सभी सैन्य गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.
ध्यान रहे कि 12 मई को दोनों पक्षों के बीच एक और दौर की बातचीत प्रस्तावित है, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा और स्थायी शांति कायम रखने पर विचार किया जाएगा.
भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हो. मगर अब जबकि युद्ध नहीं होगा. और चूंकि सीजफायर के साथ साथ शांति काल को लेकर भी तमाम बातें हो रहीं हैं. तो हमारे लिए भी यह जरूरी हो जाता है कि हम न केवल इन दोनों के बीच के अंतर को समझें. बल्कि ये भी जानें कि सीजफायर की जगह यदि शांतिकाल स्थापित होता तो दोनों ही मुल्कों के बीच पनपे गतिरोध की क्या स्थिति रहती.
क्या होता है सीजफायर
बता दें कि युद्धविराम एक सैन्य समझौता है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य युद्ध के पूरे क्षेत्र में शत्रुता को खत्म करना है और निश्चित समय के लिए शांति बहाली है. युद्धविराम या सीजफायर दो देशों के बीच अस्थायी रूप से शांति बहाल करने जैसा होता है, जो लंबे समय तक चलने पर शांति स्थापित करने में मदद करता है.
जिक्र अगर इसके प्रकार का हो तो यह तीन तरह का होता है और इसके विषय में माना यही जाता है कि केवल एक सैन्य निर्णय नहीं है, बल्कि यह एक राजनयिक, मानवीय और सामरिक रणनीति है, जिससे संघर्ष के युग में शांति की उम्मीद जागती है.
क्या होता है शांति काल
तमाम लोग हैं जिनका मानना है कि सीजफायर युद्ध समाप्ति की घोषणा है. लकिन ऐसा नहीं है. इसके लिए शांति काल या ये कहें कि पीस टाइम का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि शांतिकाल युद्ध के पूरी तरह से समाप्त होने की स्थिति और किसी भी शत्रुता से मुक्त समय है.
इसके विषय में दिलचस्प यह भी है कि यह अक्सर युद्धविराम या शांति समझौते के बाद आता है. कुल मिलाकर यह एक लंबे समय तक चलने वाला, स्थायी और सुरक्षित स्थिति है.
इन तमाम बातों के अलावा हमें यह भी समझना होगा कि शांति काल युद्ध या संघर्ष न होने की स्थिति है, जबकि सीजफायर युद्ध के दौरान एक समझौता है जो युद्धरत पक्षों को अपनी शत्रुता को रोकने के लिए बाध्य करता है. साथ ही शांति काल स्थायी होता है, जबकि सीजफायर अस्थायी होता है.
- Log in to post comments

India Pakistan Conflict: जानें शांति काल और सीजफायर में क्या है अंतर?