भारत में हवाई हमलों की साजिश नाकाम होने पाकिस्तान बुरी तरह से घबरा गया है. देश की तीनों सेना ने उसके हमलों का करारा जवाब दिया है. इससे परेशान पाकिस्तान ने भारत पर साइबर अटैक की साजिश रच ली है. पाकिस्तान ने इनफॉर्मेशन वॉर का मोर्चा खोलते हुए साइबर अटैक किया है. इसमें वेबसाइट्स को हैक करने के साथ ही पाकिस्तान भारतीय नागरिकों को ईमेल से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लिंक भेज रहा है, ऐसी स्थिति में आपकी थोड़ी सी सजगता पाकिस्तान की इस साजिश को आसानी से नाकाम कर सकती है. 

वायरस लीक करने के साथ भेजे जा रहे लिंक

पाकिस्तान ने वायरस लीक किया है. इस वायरल के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अनजाने लिंक और फाइल भेजी जा रही है. इन पर क्लिक करते ही यह आपकी सारी जानकारी ले सकती हैं. यह वायरस ‘डांस ऑफ हिलेरी’ नाम की कोई भी फाइल से आ रहा है. इसे ओपन न करें. इसके किसी भी लिंक पर क्लिक या टच न करें. इसके साथ ही जिस भी फाइल का tasksche.exe फॉर्मेट हो या .exe फॉर्मेट में हो उसे भूलकर भी क्लि या इंस्टॉल न करें. इससे आप साइबर अटैक के शिकार हो सकते हैं. हालांकि आपकी थोड़ी सी सजगता दुश्मन के इच्छा को पूरी तरह से ध्वस्त कर सकती है. 

खातों से निकल सकता है पैसा

पाकिस्तान द्वारा किया जा रहा है साइबर अटैक आपको मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से हानि पहुंचा सकता है. ऐसी स्थिति में किसी भी अनजान नंबर या ईमेल से आने वाले लिंक या फाइल पर क्लिक कर उसे डाउनलोड न करें. यह आपके मोबाइल से डेटा चोरी करने के साथ ही आकउंट डिटेल्स लेकर चूना लगा सकता है. 

50 से ज्यादा ड्रोन गिराएं, नेस्तनाबूत हुए विमान

पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और लडाकू विमानों से हमला किया. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को गिरा दिया है. इसके साथ ही उसके दो एफ-16 समेत कुल 9 लड़ाकू विमानों को नेस्तनाबूत कर दिया. पाकिस्तान को हर मोर्चे पर विफलता मिल रही है. इसी को देखते हुए अब साइबर अटैक की साजिश रची गई है.
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
india pak war pakistan launched to cyber attack in india do not click unknown link and open files
Short Title
हवाई हमलों में फेल हुआ पाकिस्तान तो भारत पर रची साइबर अटैक की साजिश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Cyber Attack
Date updated
Date published
Home Title

हवाई हमलों में फेल हुआ पाकिस्तान तो भारत पर रची साइबर अटैक की साजिश, कई वायरस और लिंक भेजे, गलती से भी न करें Click

Word Count
378
Author Type
Author