पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर 90 से ज्यादा आतंकियों को मारे से तनाव बढ़ गया है. बौखलाया पाकिस्तान ड्रोन हमले कर रहा है. वहीं भारतीय सेना भी मुंह तोड़ जवाब दे रही है. इसबीच तनाव को देखते हुए और किसी भी तरह की हानि से बचाने के लिए देश के प्रमुख जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 24 हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा एडवाइजरी जारी की गई है.
दरअसल जम्मू कश्मीर में स्थित एयरपोर्ट पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया गया. इसी को देखते हुए भारतीय एजेंसियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के साथ सीमावर्ती इलाकों में मौजूद 24 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. वहीं भारत में मौजूद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को फ्लाइट टाइम से 3 घंटे पहले आने के निर्देश दिये गये हैं. ताकि किसी भी यात्री की अच्छे जांच और सुरक्षा की पुष्टी की जा सकें.
वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोल विभाग NOTAMs ने बताया कि प्रभावित हवाईअड्डों पर सभी सिविल फ्लाइट ऑपरेशन्स निलंबित रहेंगे. सुरक्षा कारणों या सैन्य जरूरतों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
ये एयरपोर्ट रहेंगे बंद
9 मई से अस्थिर समय के लिए बंद किये जाने वाले देश के 9 एयरपोर्ट में चंडीगढ़ (VICG), श्रीनगर (VISR), अमृतसर (VIAR),लुधियाना (VILD), भुंतर (VIBR), किशनगढ़ (VIKG), पटियाला (VIPL), शिमला (VISM), कांगड़ा–गग्गल (VIGG), बठिंडा (VIBT), जैसलमेर (VIJR), जोधपुर (VIJO), बीकानेर (VIBK), हलवारा (VIHX), पठानकोट (VIPK), जम्मू (VIJU, लेह (VILH), मुंद्रा (VAMA), जामनगर (VAJM), हीरासर–राजकोट (VAHS),पोरबंदर (VAPR),केशोद (VAKE)
कांडला (VAKS), भुज (VABJ) NOTAM के अनुसार ये सभी एयरपोर्ट्स 9 मई 2025 तक बंद रहेंगे. उसके बाद हालात देखकर इन पर सामान्य सिविल उड़ानों की बहाली तय की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

भारत पाक में बढ़ते तनाव के बीच देश के 24 Airport बंद, Airmen ने जारी की एडवाइजरी, देखें पूरी लिस्ट