डीएनए हिंदी: एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के मामले कल की तुलना में बढ गए हैं. कल जहां 2, 685 केस नए केस दर्ज हुए थे, वहां आज सुबह सामने आए आंकड़ों में 143 मामलों की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2, 828 नए मामले दर्ज हुए हैं.
बढ़ गए सक्रिय मामले
कल जहां कोरोना के कुल सक्रिय मामले 16, 308 थे, वहीं अब यह आंकड़ा 17, 087 पर पहुंच गया है. कल से आज तक सक्रिय मामलों में 779 की बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि इस दौरान रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में 2, 035 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं.इसी के साथ कोरोना से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,11,370 हो गई है.
#COVID19 | India reports 2,828 fresh cases, 2,035 recoveries, and 14 deaths, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) May 29, 2022
Total active cases are 17,087. Daily positivity rate 0.60% pic.twitter.com/8dUi4o7kGt
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में Covid का कहर, भारत समेत 16 देशों की यात्रा पर लगाया गया बैन
24 घंटे में 14 लोगों की मौत
कल जहां कोरोना संक्रमण से 33 लोगों की मौत की खबर थी, वहीं आज सामने आए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से जान गंवाने वालो की संख्या 14 है. इस दौरान वैक्सीनेशन अभियान भी तेज हुआ है. अब तक 193.28 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 4, 74, 309 कोविड टेस्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Monkeypox: घर बैठे हो जाएगा टेस्ट, लॉन्च हुई नई RT-PCR किट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid-19: 24 घंटे में बढ़े 779 सक्रिय मामले, मरने वालों की संख्या 14