डीएनए हिंदी: बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से दुनिया भर में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में अब पाकिस्तान (Pakistan) की भी एंट्री हो गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर पैंगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की निंदा की है. जिसका भारत सरकार की ओर से तीखा जवाब दिया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को करारा जवाब देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों का लगातार उल्लंघन करने वाले देश का किसी दूसरे देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर टिप्पणी करना किसी के गले नहीं उतर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया जन समर्थ पोर्टल, अब लोगों को आसानी से मिलेगा लोन

पाकिस्तान ने भारतीय राजदूत को किया तलब
बता दें कि इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भाजपा नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी की रविवार को निंदा की थी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि भारत की वर्तमान सरकार धार्मिक स्वतंत्रता और विशेष रूप से मुसलमानों के अधिकारों को कुचल रही है. पाकिस्तान ने इन विवादित टिप्पणियों के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोमवार सुबह भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था.

यह भी पढ़ें- Nupur Sharma की टिप्पणी से नाराज हुआ 'अरब', कतर ने भारतीय राजदूत को किया समन

BJP ने नूपूर शर्मा को किया सस्पेंड
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया था. वहीं, दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी नेतृत्व ने बीजेपी से निष्कासित करने का फैसला लिया. दोनों नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के विरोध के बीच बीजेपी ने एक तरह से दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और उसे किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार्य नहीं है.

यह भी पढ़ें-  Prophet Muhammad Controversy: इस्लामिक देशों के बयान पर भड़का भारत, दे डाली नसीहत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
India has given a befitting reply to criticism of Pakistan PM Shehbaz Sharif on Prophet Comment
Short Title
पैगंबर पर टिप्पणी: भारत की Pak को दो टूक, कहा-अपने गिरेबान में झांके पड़ोसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
Caption

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

Date updated
Date published
Home Title

पैगंबर पर टिप्पणी: भारत का Pak को मुंहतोड़ जवाब, कहा- अपने गिरेबान में झांके पड़ोसी