डीएनए हिंदीः भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं (India-Bangladesh Train Service) करीब 2 साल बाद 29 मई से फिर से शुरू होंगी. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. कोविड-19 महामारी के कारण एहतियात के तौर पर मार्च 2020 में कोलकाता और बांग्लादेश के शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच एक नई ट्रेन मिताली एक्सप्रेस की भी शुरुआत की जाएगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल तौर पर मिताली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बांग्लादेश के लिए रवाना करेंगे.   

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के रेल मंत्री महीने भारत का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान दोनों देशों के रेल मंत्री संयुक्त तौर पर रेल भवन से वर्चुअली मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उनके इस दौरे से पहले दो देशों के बीच मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस का परिचालन को एक बार फिर शुरू किया जायेगा. कोरोना महामारी से पहले मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन ढाका-कोलकाता मार्ग पर एक सप्ताह में पांच दिन होता था.

ये भी पढ़ेंः Assam floods: असम में बाढ़ से प्रभावित हुए 6.62 लाख लोग, 9 की मौत, हर तरफ तबाही, देखें तस्वीरें

हालंकि खुलना-कोलकाता मार्ग पर बंधन एक्सप्रेस का परिचालन ट्रेन के शुरू होने के बाद दो सप्ताह तक लगातार हुआ, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सभी ट्रेनों का परिचालन अभी बंद है. गौरतलब है कि जब इन दो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया, तब भारत और बांग्लादेश ने इसके लिए एक-एक रैक प्रदान किया था. भारत ने हाल ही में दोनों देशों के बीच परिचालन के लिए शुरू हुई मिताली एक्सप्रेस को रैक प्रदान किया है.  

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, ज्ञानवापी में मंदिरों का मलबा, हिन्दू धर्म के प्रतीक मिलने का दावा

इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में ढाका न्यू-जलपाईगुड़ी ट्रेन को संयुक्त रूप से परिचालन शुरू किया था. साल 2021 में दोनों देश की सरकारों ने अपने रेल संपर्क और द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने के लिए रेल लिंक को बहाल करने का काम शुरू किया था. हालांकि विभाजन के बाद भी इस मार्ग पर रेल यातायात जारी था. उस समय भारत और फिर पूर्वी पाकिस्तान के बीच इस मार्ग पर यात्री और मालगाड़ी चलती थी. हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण, इसके संचालन को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था. जिसे अब फिर बहाल किया जा रहा है.

(इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
 

Url Title
india bangladesh trains to resume services from may 29 mitali express also start
Short Title
भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा 29 मई से फिर होगी बहाल, जानें पूरा अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railway
Caption

भारतीय रेलवे

Date updated
Date published
Home Title

भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा 29 मई से फिर होगी बहाल, जानें पूरा अपडेट