डीएनए हिंदी: INDIA Alliance PM Face- पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जोरदार सफलता के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की पहली बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई है. इस बैठक में उस सवाल का जवाब सामने आते दिखा है, जिसे लेकर भाजपा नेता इस गठबंधन पर सबसे ज्यादा निशाना साध रहे हैं. यह सवाल है गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने खड़े होने वाले  PM Face को चुनने का. बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर प्रस्तावित किया गया है, जिसका फिलहाल किसी भी दल ने विरोध नहीं किया है.

हालांकि कांग्रेस की तरफ से खुद खड़गे ने ही इस प्रस्ताव को यह कहकर फिलहाल तवज्जो नहीं दी है कि गठबंधन की पहली प्राथमिकता चुनाव जीतना है. उसके बाद यह सवाल देखा जाएगा. अशोका होटल में आयोजित बैठक में 28 दलों को नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में सीट शेयरिंग और EVM के जरिये भाजपा द्वारा कराई जाने वाली कथित गड़बड़ी को रोकने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है.

चुनाव जीतने पर ही तय होगा कौन बनेगा पीएम

मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने का किसी भी दल ने विरोध नहीं किया है, लेकिन इस पर फैसला चुनावों में जीत के बाद ही होगा. MDMK के सांसद वाइको ने मीटिंग के बाद कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम फेस बनाए जाने का कोई विरोध नहीं हुआ है. उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माझी ने कहा, बैठक के दौरान मुख्य चर्चा सीट शेयरिंग को लेकर ही हुई है. कुछ नेता चाहते हैं कि सीट शेयरिंग का मुद्दा 1 जनवरी से पहले निपटा लेना चाहिए. प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई थी. अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. सभी का कहना है कि पीएम चेहरा चुनावों में जीत के बाद चुना जाएगा.

सीट शेयरिंग को लेकर ही हुई है असली चर्चा

बैठक में मौजूद नेताओं का कहना है कि असली मुद्दा सीट शेयरिंग का ही रहा है. इस पर लेकर गहन मंथन किया गया है, लेकिन अभी कोई फाइनल सॉल्यूशन सामने नहीं आया है. जल्द ही इस पर फैसला कर लिया जाएगा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुताबिक, सभी दल जल्दी ही चुनावी टिकट बांटकर मैदान में जुटने को तैयार हैं. मैंने पहले ही दिन कहा था कि INDIA गठबंधन की रणनीति PDA रहेगी. हम भाजपा को हराएंगे. यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा, बैठक बढ़िया थी. कैंपेनिंग, सीट शेयरिंग और बाकी सबकुछ जल्द ही शुरू हो जाएगा. गठबंधन का कनवेनर चुने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, अभी फैसला नहीं हुआ है.

सांसदों के निलंबन पर भड़का है विपक्ष, करेगा इसका विरोध

संसद के इतिहास में पहली बार एक सत्र के दौरान 141 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी गठबंधन भड़का हुआ है. बैठक में भी इसे लेकर चर्चा की गई है. बैठक के बाद खड़गे ने कहा, हमने एक रेजोल्यूशन पारित किया है, जिसमें इस निलंबन को अलोकतांत्रिक बताया गया है. हम सभी को लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ना होगा और हम सभी ऐसा करने के लिए तैयार हैं. हमने संसद में सुरक्षा में सेंध का मुद्दा उठाया है. हम लंबे समय से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और लोकसभा व राज्यसभा में इस मुद्दे पर बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से बच रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India aaliance meeting in delhi mamta banerjee arvind kejriwal proposed Mallikarjun Kharge name for pm face
Short Title
INDIA की बैठक में खड़गे को पीएम फेस बनाने का प्रस्ताव, कांग्रेस बोली- चुनाव जीतन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mallikarjun Kharge
Caption

Mallikarjun Kharge

Date updated
Date published
Home Title

INDIA की बैठक में खड़गे को पीएम फेस बनाने का प्रस्ताव, कांग्रेस बोली- चुनाव जीतने पर देखेंगे

Word Count
610