Independence Day 2024: दिल्ली में यदि अगले तीन दिन आपको कोई काम है तो घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लीजिए. दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के चलते राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी किया है. इसके चलते अगले तीन दिन के लिए राजधानी में भारी वाहनों के आने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही लाल किले पर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए उस इलाके में कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है. इस नई व्यवस्था का असर मंगलवार सुबह दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी बॉर्डर्स और लाल किले के आसपास के इलाके में दिखाई दिया है.

15 अगस्त वाले दिन लाल किला इलाके में ये रहेंगे प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लाल किला इलाके में स्वतंत्रता दिवस वाले दिन झंडारोहण कार्यक्रम के चलते सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक ट्रैफिक को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लागू रहेंगे. बिना लेबल (दिल्ली पुलिस से जारी खास एंट्री पास) वाले वाहनों को इस दौरान लाल किले के आसपास की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं मिलेगी. इन वाहनों के लिए निम्न सड़कें बंद की गई हैं-

  • नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.
  • लोथियान रोड पर GPO से छत्ता रेल तक.
  • एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.
  • चांदनी चौक रोड पर फाउंटेन चौक से लाल किले तक.
  • निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक.
  • एस्प्लांदे रोड और उससे जुड़ी सभी लिंक रोड भी नेताजी सुभाष मार्ग तक बंद रहेंगी.
  • रिंग रोड पर राजघाट से कश्मीरी गेट ISBT तक.
  • आउटर रिंग रोड पर ISBT से IP फ्लाईओवर (सलीमगढ़ बायपास) तक.

सुबह 4 बजे से 10 बजे तक इन इलाकों में लग सकते हैं जाम

दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त वाले दिन सुबह 4 बजे से 10 बजे के बीच बिना लेबल वाली गाड़ियों को लेकर  कुछ खास इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खत्ता से ISBT कश्मीरी गेट तक रिंग रोड पर और इन्हीं दोनों पॉइंट के बीच आउटर रिंग रोड पर उस दिन जाने पर जाम में फंसे रहना पड़ सकता है.  

भारी वाहनों और बसों की एंट्री पर ये रहेगी रोक

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार दोपहर 12 बजे तक, बुधवार रात 10 बजे से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन को बाहरी राज्यों से एंट्री नहीं दी जाएगी. दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने वाली बसों को बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात (14 अगस्त की रात) 12 बजे से गुरुवार सुबह (15 अगस्त) 11 बजे तक कुछ प्रतिबंधों का सामना करना होगा. इस दौरान ये बसें महाराणा प्रताप ISBT कश्मीर गेट से रिंग रोड पर सराय काले खां ISBT के बीच नहीं चल पाएंगी. बसों के लिए निम्न डायवर्जन लागू होगा-

  • गाजियाबाद की तरफ से आने वाली सभी बसों को मोहननगर से भोपुरा चुंगी रोड होते हुए वजीराबाद रोड पर भेजा जाएगा, जहां से वे चंदगीराम अखाड़ा से यू टर्न लेकर ISBT के अंदर आएंगी.
  • धौलाकुआं की तरफ से आने वाली सभी बसों को रिंग रोड से डायवर्ट कर पंजाबी बाग, आजाद पुर, चंदगीराम अखाड़ा. यू-टर्न ISBT होते हुए ISBT कश्मीर गेट में एंट्री दी जाएगी.
  • कश्मीर गेट ISBT से फरीदाबाद (बदरपुर) के बीच चलने वाली सभी बस सराय काले खां ISBT पर ही रोक दी जाएंगी. यदि कोई बस कश्मीरी गेट ISBT जाना चाहती है तो उसे सराय काले खां से धौलाकुआं, पंजाबी बाग, आजाद पुर, चंदगी राम अखाड़ा होते हुए ISBT तक भेजा जाएगा.
  • DTC समेत अन्य सभी तरह की लोकल सिटी बस सेवाएं भी रात 12 बजे से अगले दिन सुबह 11 बजे तक रिंग रोड पर ISBT कश्मीरी गेट से NH-24 तक नहीं चलेंगी. ये बसें NH-24 से NH 'T' पॉइंट (निजामुद्दीन खत्ता) भेजी जाएंगी, जहां से ये बस वैकल्पिक मार्गों के जरिये सफर तय करेंगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Independence Day 2024 Delhi police traffic advisory red fort delhi borders delhi traffic updates delhi news
Short Title
Independence Day से पहले ट्रैफिक पर सख्ती, Delhi में घूमने से पहले पढ़ें Delhi P
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Traffic Police
Date updated
Date published
Home Title

Independence Day पर Delhi में घूमना पड़ सकता है भारी, जान लें Delhi Police की ये एडवाइजरी

Word Count
741
Author Type
Author