डीएनए हिंदी: भारत आज 15 अगस्त 2022 को आजादी (Independence Day 2022) की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देश में हर तरफ जश्न का माहौल है. दिल्ली के लाल किले से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. लाल किले और उसके आसपास की सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस समेत 10,000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.

लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
वीवीआईपी (VVIP) वाहनों के लिए अलग से रूट तय किया गया है. जबकि लोगों के लिए अलग एंट्री गेट दिए गए हैं. लाल किले के 4-5 किलोमीटर के दायरे में हवाई निगरानी होगी. इस इलाके को नो काइट फ्लाइिंग जोन (No-Kite-Flying Zone) घोषित किया गया है. कैमरा, बैग, बॉक्स, कार की चाबियां और ऐसे अन्य सामान साथ ले जाने पाबंदी होगी. कार्यक्रम पूरा होने तक लोगों को लाल किले में नहीं घुसने दिया जाएगा. सभी जोनल अधिकारी/सेक्टर अधिकारी को ये विशेष निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा 
आपात स्थिति से निपटने की भी पुख्ता तैयारियां हैं. कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को संभालने की स्पेशल सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, कोरोना को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन भी करवाया जाएगा.  

ये भी पढ़ें- दिल्ली जाने से पहले जान लें रूट प्लान, आज बंद रहेंगे कई रास्ते

ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 7:06 बजे पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाएंगे. इसके बाद 7:14 बजे वह राजघाट से लाल किले के लिए रवाना होंगे. 7:18 बजे लाहोरी गेट पर आरएम, RRM और डिफेंस सिक्योरिटी प्रधानमंत्री को लेने जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी को 7:20 बजे लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. 7:30 बजे पीएम लाल किले की प्रचीर पर देश का तिरंगा फहराएंगे और फिर देश को संबोधित करेंगे. इसके बाद संबंधित राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों, अनुमंडलों, प्रखंडों, ग्राम पंचायतों और गांवों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म सुबह 9 बजे के बाद शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक दोनों की ओर से खेलने वाले क्रिकेटरों ने किया तिरंगे का अपमान, लाला अमरनाथ ने लगाई थी क्लास   

आज राज 10 बजे तक बंद रहेंगे ये रास्ते

  • लाल किले का क्षेत्र आम जनता के लिए बंद रहेगा.  
  • नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक 
  • लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
  • एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक 
  • चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक 
  • निषाद राज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
  • एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
  • राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड 
  • आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Independence Day 2022 PM Modi will hoist tricolor from Red Fort 9th time see the full schedule of program
Short Title
PM मोदी 9वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा, सुरक्षा चाक चौबंद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
स्वतंत्रता दिवस
Caption

स्वतंत्रता दिवस

Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी 9वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा, सुरक्षा चाक चौबंद, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल