डीएनए हिंदी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में मेट्रो ने 14 अगस्त सुबह 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक सभी पार्किंग सुविधाओं को बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि, इन सुविधाओं को सोमवार दोपहर के बाद फिर से सुचारू रूप शुरू कर दिया जाएगा. डीएमआरसी (DMRC) ने साथ ही यह भी कहा कि मेट्रो सामान्य दिनों की तरह चलती रहेंगी.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर शहर में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी की थी. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, 15 अगस्त को लाल किले के आसपास तड़के चार बजे से सुबह 10 बजे तक आम लोगों के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर Salman Rushdie, खो सकते हैं एक आंख, जानें जानलेवा हमले की पूरी कहानी

दिल्ली के ये 8 मार्ग रहेंगे बंद
पुलिस के एडवाइजरी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग की ओर जाने वाला इसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और ISBT से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड समेत कुल आठ सड़कें आम लोगों के वाहनों के लिए बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें- 75वें स्वतंत्रता दिवस के पहले राजधानी में आतंकी हमले का खतरा? सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां

वहीं, नोएडा, लोनी, सिंघू, गाजीपुर, बदरपुर, साफिया, महाराजपुर, आया नगर, औचंदी, सूर्य नगर, रजोकरी, ढांसा, अप्सरा, कालिंदी कुंज, झाड़ौदा, भोपुरा, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर और टिकरी बॉर्डर वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों के लिए शुक्रवार को रात 10 बजे से शनिवार सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे. इसी प्रकार यह रास्ते रविवार और सोमवार को भी बंद रहेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Independence Day 2022 Know Delhi Metro schedule on August 14 and 15 parking will remain closed
Short Title
14 और 15 अगस्त को जानें दिल्ली मेट्रो का शेड्यूल, पार्किंग को लेकर ये है अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली मेट्रो
Caption

Representational Photo

Date updated
Date published
Home Title

Independence Day 2022: घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें, ये है मेट्रो का शेड्यूल, पार्किंग को लेकर भी बड़ा अपडेट