डीएनए हिंदीः  यूपी के कानपुर में एक परफ्यूम (इत्र) कारोबारी के घर इनकम टैक्स की छापेमारी (Income Tax Raid Piyush Jain House) में 150 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की गई है. अधिकारियों ने कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर, मुंबई और गुजरात के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को नोटों से भरी अलमारियां मिलीं. इन अलमारी में इतने पैसे थे कि इन्हें गिनने के लिए मशीन मंगाई गई. जानकारी के मुताबिक अभी भी नोटों की जिनती जारी है. छापेमारी में कैश के अलावा कई प्रोपर्टी की भी जानकारी मिली है.  

Kanpur Raid 1

जीएससी अधिकारियों के मुताबिक ये कैश फर्जी इनवॉयस और ईवे बिल के जरिए सामान डिस्पैच कर जमा की गई थी. इन फर्जी इनवॉयस को ऐसी कंपनियों के नाम पर बनाया गया तो वास्तव में थी ही नहीं. इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं. वर्तमान में जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं. 

Kanpur Raid 2

अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज स्थित फैक्ट्री से इत्र मुंबई जाता है. यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है. पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब में हैं. पिछले दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में पियूष जैन के समाजवादी इत्र की लांचिंग की थी. 

Url Title
income tax raids on kanpur perfume maker piyush jain 150 crores cash found 
Short Title
UP: कारोबारी के घर  IT रेड में मिले 150 करोड़, नोटों से भरी मिली अलमारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IT Raid at businessman house
Caption

IT Raid at businessman house

Date updated
Date published