डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों आजादी मार्च निकाल रहे हैं. इमरान खान के समर्थकों की मांग है कि पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव कराए जाएं. वह अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद (Islamabad) में कूच कर चुके हैं. उन्होंने अपनी जन यात्रा को आजादी मार्च (Azadi March) का नाम दिया है जिसमें हजारों समर्थक हिस्सा ले रहे हैं.

समर्थकों का हुजूम इस्लामाबाद तक पहुंच गया है. पाकिस्तान की सरकार चाहती है कि इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद में आजादी मार्च न करने पाएं. आजादी मार्च रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने रेड जोन में सेना को तैनात किया है.

Pakistan: इमरान का काफिला पंजाब पहुंचा, कोर्ट ने सरकार से रैली को अनुमति देने को कहा

इमरान खान के समर्थकों ने फूंक दिया मेट्रो स्टेशन

आजादी मार्च में शामिल हुए प्रदर्शनकारी अब उग्र प्रदर्शन पर उतर आएं हैं. इमरान खान के समर्थकों ने एक मेट्रो स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया है. पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के बीच आजादी मार्च के दौरान भिड़ंत भी हो गई है. इमरान के समर्थकों ने नाराज होकर एक मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि इमरान खान ने कहा है कि सेंटोरस ब्रिज पर समर्थकों को संबोधित करेंगे. इमरान खान अपने समर्थकों के साथ स्वाबीवाली से लेकर पाकिस्तान स्थित श्रीनगर हाइवे होते हुए डी चौक पहुंच रहे है.

PM मोदी ने घटाए डीजल-पेट्रोल के दाम, पाकिस्तान से इमरान खान भी बांधने लगे तारीफों के पुल

आजादी मार्च पर क्या सरकार का रिएक्शन?

डी-चौक पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी कार्यकर्ता मौजूद हैं. सुरक्षाबल प्रशंसकों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रहे हैं. पाकिस्तान की सत्तारूढ़ शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार ने कहा है कि इमरान खान के समर्थक सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 


इमरान खान के मार्च में उमड़ी है भारी भीड़

इमरान खान के समर्थकों हजारों की संख्या में सड़कों पर हैं. उनका काफिला कई किलोमीटर लंबा चल रहा है. पाकिस्तान की नई सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. इमरान खान ने सरकार को चेतावनी दी है कि हर हाल में चुनाव कराए जाएं.

मार्च को लेकर क्या बोले इमरान खान?

इमरान खान अब इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हम पंजाब में दाखिल हो चुके हैं और इंशा अल्लाह हम इस्लामाबाद की ओर बढ़ेंगे. इस आयातित सरकार द्वारा दमन और फासीवाद की कोई रणनीति हमें डरा नहीं सकती और न ही हमारे मार्च को रोक सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Imran Khan freedom march Heavy violence supporters set fire metro station
Short Title
क्यों हिंसक हो रहा है इमरान खान का आजादी मार्च?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में उमड़ी समर्थकों की भीड़. (फाइल फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)
Caption

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में उमड़ी समर्थकों की भीड़. (फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में हिंसक हुआ इमरान का आजादी मार्च, इस्लामाबाद में बुलाई गई सेना