डीएनए हिंदीः उत्तर भारत (North India) में सर्दी का कहर जारी है. मैदानी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में हो रही बारिश से ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन लोगों को सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. वहीं IMD के कई राज्यों बारिश की भी संभावना जताई है.
कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं ब्रिटिश सांसद Nusrat Ghani जिनके 'मुस्लिम कार्ड' पर हो रहा बवाल, पाकिस्तान से भी कनेक्शन
यहां होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan), मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं.
बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंड़ीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा. 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच इन इलाकों में शीत लहर चल सकती है. इस साल जनवरी महीने में जमकर बारिश हुई है. बारिश ने दिल्ली में पिछले 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
- Log in to post comments
Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी, आज इन राज्यों में होगी बारिश