डीएनए हिंदी: टर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इलकर आयसी (Ilker Ayci) ने एयर इंडिया (Air India) के सीईओ बनने के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि भारतीय मीडिया में उनकी इस नियुक्ति को लेकर कुछ अलग ही रंग दे दिया गया है.
उन्होंने एक बयान में कहा, 'फरवरी की शुरुआत में मुझे टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया का सीईओ बनने के लिए ऑफर दिया गया था. जब से यह ऑफर मिला और इसकी घोषणा हुई तब से मैं लगातार भारतीय मीडिया द्वारा इस पर लिखी जाने वाली खबरें पढ़ रहा हूं. मैंने महसूस किया है कि मेरी इस नियुक्ति को जिस तरह से दिखाया जा रहा है वह सही नहीं है.' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह काफी भारी मन से यह फैसला ले रहे हैं. वह एय़र इंडिया और टाटा ग्रुप को भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं.
14 फरवरी को टाटा ग्रुप ने यह घोषणा की थी कि इलकर आयसी अब एयर इंडिया के नए सीईओ और एमडी होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में आयसी ने टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से मुलाकात कर इस ऑफर को अस्वीकार करने की सूचना दे दी है. बता दें कि इस साल जनवरी में सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया लगभग 69 साल बाद टाटा के हाथों में वापस सौंप दी गई थी.
कौन हैं आयसी
51 वर्षीय आयसी का जन्म 1971 में इस्तांबुल में हुआ था. उन्हें साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. जनवरी 2022 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. 1994- 1998 के दौरान आयसी तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोअन के निजी सलाहकार थे.
ये भी पढ़ें- 25 साल का वह लड़का जिसे Ratan Tata ने खुद फोन करके दी थी Job, इस एक घटना ने बदली थी किस्मत
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
इलकर आयसी ने ठुकराया Air India के सीईओ पद का ऑफर, बताई यह वजह