डीएनए हिंदी: देशभर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के बाद अब सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतें आम आदमी की जेब पर असर डाल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत कई राज्यों में महंगाई की डबल मार पड़ी है.
दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है. अब सीएनजी 2.50 रुपये मंहगी मिल रही है. बीते 12 घंटे में महंगाई की दोहरी मार आम जनता पर पड़ी है. इससे पहले पीएनजी की कीमतों में भी इजाफा हुआ है.
पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में भी 4.25 रुपये पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) इजाफा हुआ है. अब दिल्ली में पीएनजी 45.86 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी वहीं नोएडा (Noida) में इसकी कीमतें 45.96 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी 45.96 रुपये प्रति यूनिट पीएनजी मिल रही है.
दिल्ली-NCR में PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी, 15 दिन में तीसरी बार कीमतों में इजाफा
क्या हैं CNG की नई दरें?
1. दिल्ली- 72.61 रुपये प्रति KG
2. नोएडा- 74.14 रुपये प्रति KG
3. ग्रेटर नोएडा- 74.14 रुपये प्रति KG
4. गाजियाबाद- 74.14 रुपये प्रति KG
5. मुजफ्फरनगर- 78.84 रुपये प्रति KG
6. मेरठ- 78.84 रुपये प्रति KG
7. शामली- 78.84 रुपये प्रति KG
8. गुरुग्राम- 79.94 रुपये प्रति KG
9. रेवाड़ी- 82.07 रुपये प्रति KG
10. करनाल- 80.27 रुपये प्रति KG
11. कैथल- 80.27 रुपये प्रति KG
12. कानपुर- 80.27 रुपये प्रति KG
13. हमीरपुर- 80.27 रुपये प्रति KG
14. फतेहपुर- 83.40 रुपये प्रति KG
15. अजमेर- 81.88 रुपये प्रति KG
16. पाली- 81.88 रुपये प्रति KG
17. राजसमंद- 81.88 रुपये प्रति KG
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR समेत देशभर में महंगाई की डबल मार, PNG के बाद महंगी हुई CNG, जानें आपके शहर में क्या है रेट