डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के नीमच जिले का देवरी खवासा गांव चर्चा में है. इस गांव के निवासियों ने मन्नत मांगी थी कि अगर गांव में कोरोना महामारी से किसी की मौत नहीं होगी तो सभी युवा अपना सिर मुंडवाएंगे. कोरोना की शून्य ​​​​मृत्यु की इच्छा पूरी होने के बाद लोगों ने अपना सिर मुंडवा लिया.

ग्रामीणों ने ढोल और डीजे संगीत के साथ गांव में जुलूस भी निकाला. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक चूंकि गांव में कोई मौत नहीं हुई, इसलिए गांव के 96 लोगों ने सिर मुंडवा लिए. इसमें 15 से 70 वर्ष की आयु के लोग शामिल रहे.neemuch


दरअसल, जब कोरोना की दूसरी लहर देश में तबाही मचा रही थी तब देवरी खवासा के कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए. कई घरों में मौत भी हुई. उस समय देवरी खवासा गांव में भी भय का माहौल था. तब युवाओं ने देवनारायण भगवान के स्थान पर 21 दिन तक जोत लगाई. इसके साथ ही मन्नत मांगी कि यदि गांव में कोरोना महामारी की वजह से किसी की मौत नहीं होगी तो सभी युवा सामूहिक रूप से मुंडन कराएंगे.

 

neemuch

मन्नत के बारे में जब गांव के युवाओं ने वरिष्ठजनों को बताया तो सब लोग आगे आए और सामूहिक रूप से मुंडन कराया. इसके साथ ही गांव में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.

Url Title
If Corona did not die, villagers shaved, DJ played in celebration, Video Viral
Short Title
जानिए इस गांव के ग्रामीणों ने क्यों कराया सामूहिक मुंडन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
neemuch
Caption

neemuch

Date updated
Date published