Bihar News: बिहार के अपर मुख्य सचिव और सीनियर IAS अफसर प्रत्यय अमृत (IAS Pratyaya Amrit) के नाम से साइबर फ्रॉड करने की कोशिशों का मामला सामने आया है. प्रत्यय अमृत के नाम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फर्जी व्हाट्सऐप कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं, जिनमें अलग-अलग तरीकों से रुपये की मांग की जा रही है. साइबर अपराधी प्रत्यय अमृत का ही फोटो व्हाट्सऐप डीपी में लगाकर इस फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं, जिसके झांसे में कई अधिकारी फंस भी चुके हैं. IAS प्रत्यय अमृत ने कुछ करीबियों से इस बात की जानकारी मिलने पर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से शिकायत की है, जिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि प्रत्यय अमृत वही IAS अफसर हैं, जिनका वीडियो बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ वायरल हुआ था. इस वीडियो में मुख्यमंत्री मंच पर ही प्रत्यय अमृत पर तंज कसते हुए हाथ जोड़कर उनके पैर छूने के लिए बढ़ते दिखाई दिए थे. इसके बाद प्रत्यय अमृत अचानक चर्चा में आ गए थे.
यह भी पढ़ें- 'कहें तो आपके पैर छू लूं' हाथ जोड़कर भरे मंच से इंजीनियर को ये क्यों कहने लगे NItish Kumar, देखें VIDEO
प्रत्यय अमृत ने EOU के DIG से की है शिकायत
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, सीनियर IAS अफसर प्रत्यय अमृत ने EOU के DIG को एक पत्र लिखा है, जिसमें इस साइबर फ्रॉड की शिकायत की गई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं. कॉल करने वाला अधिकारियों को मेरे नाम से परिचय देता है और पैसे की डिमांड कर रहा है. इस व्हाट्सऐप नंबर में मेरा फोटो डीपी में लगाया गया है. इस फर्जी नंबर को तत्काल बंद करते हुए जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें कि प्रत्यय अमृत इस समय स्वास्थ्य विभाग के ही अपर मुख्य सचिव हैं.
EOU ने धारा 318A के तहत दर्ज की है FIR
EOU ने प्रत्यय अमृत की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318A और 319 के तहत FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सौंपी गई है. बता दें कि प्रत्यय अमृत अभी तक बिहार के गृह सचिव भी रहे हैं. उन्हें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उस समय EOU भी उनके ही अंडर में काम करती थी. ऐसे में अपने पूर्व अफसर के साथ साइबर फ्रॉड को लेकर जांच एजेंसी तत्काल एक्टिव हो गई है.
नीतीश के करीबी माने जाते हैं प्रत्यय, फिर भी भड़क गए थे CM
प्रत्यय अमृत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है. इसी कारण उन्हें मार्च में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार का गृह सचिव नियुक्त किया गया था. इसके बावजूद बुधवार को मुख्यमंत्री अचानक प्रत्यय अमृत से सरेआम नाराज दिखाई दिए थे. दरअसल पटना में जेपी गंगा पथ के थर्ड फेज के निर्माण के उद्घाटन कार्यक्रम में मंच पर ही सीएम नीतीश कुमार अचानकर प्रत्यय अमृत की तरफ हाथ जोड़कर सरेआम तंज कसने वाले अंदाज में कहते दिखाई दिए थे 'कहो तो आपके पैर छू लूं'. इसके बाद नीतीश पैर छूने के अंदाज में प्रत्यय अमृत की तरफ बढ़ते भी दिखाई दिए. इस दौरान प्रत्यय अमृत उन्हें रोकते हुए पीछे की तरफ हटते दिखे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल (Nitish Kumar Viral Video) हुआ है.
कौन हैं IAS प्रत्यय अमृत
IAS प्रत्यय अमृत 1991 बैच के सिविल सेवा अधिकारी हैं. बिहार कैडर के IAS अफसर प्रत्यय गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. उन्हें बिहार के सबसे चर्चित IAS अफसर में से एक माना जाता है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के जिस इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट और रोड कनेक्टिविटी की तारीफ होती है, उसका मास्टरमाइंड प्रत्यय अमृत को ही माना जाता है. कोरोना काल में उन्होंने बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय इससे पहले इसी विभाग के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं. साल 2011 में उन्हें लोक प्रशासन में असाधारण प्रदर्शन के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड भी मिल चुका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Nitish Kumar ने जिस IAS पर पैर छूने का कसा तंज, उसके नाम पर हुआ Cyber Fraud