डीएनए हिंदी: हैदराबाद में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम महिला से शादी करने पर एक हिंदू लड़के की हत्या कर दी गई. एलबी नगर एसीपी श्रीधर रेड्डी ने कहा, दो लोगों ने जीएचएमसी कार्यालय में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. युवक की हाल ही में शादी हुई है. पति-पत्नी अलग-अलग समुदायों से हैं. युवक हाल ही अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था. इसी दौरान पत्नी के भाइयों ने उसके साथ मारपीट की और फिर डंडे से हमला कर मौके पर ही उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. 

हैदराबाद में ऑनर किलिंग की इस घटना एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आया है कि आरोपी हत्या करने के बाद भी उसपर डंडे बरसा रहा है. महिला बीच-बचाव करती नजर आती है लेकिन आरोपी नहीं रुकता. हालांकि बाद में भीड़ उसपर हमला कर देती है. 

यह भी पढ़ें: पत्नी ने Mutton Curry नहीं बनाई तो शख्स ने पुलिस को छह बार किया कॉल
 

कॉलेज से ही साथी थे 
जानकारी के अनुसार, सैयद अश्रीन सुल्ताना और बिलापुरम नागराजू कॉलेज के साथी होने के बाद से रिश्ते में थे. बाद में उन्होंने शादी करने का फैसला किया. जनवरी 2022 में सैयद अश्रीन सुल्ताना ने हिंदू में परिवर्तित होकर अपना नाम पल्लवी में बदल दिया और उसी महीने नागराजू से शादी कर ली. 

दो आरोपियों की पहचान 
पुलिस ने कहा, दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आईपीसी की संबंधित धाराओं और विशेष टीमों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
hyderabad honor killing hindu boy murder for marrying Muslim woman video viral
Short Title
Hyderabad में मुस्लिम महिला से शादी करने पर एक हिंदू लड़के की हत्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hyderabad honor killing
Caption

दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है.

Date updated
Date published
Home Title

Hyderabad में मुस्लिम महिला से शादी करने पर एक हिंदू लड़के की हत्या