डीएनए हिंदी: ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम सामने आने का मामला अभी चल ही रहा है. इधर हैदराबाद में एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में कई बड़े नामों के पकड़े जाने की खबर आ गई है. बड़े राजनेताओं, फिल्म जगत की हस्तियां, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे-बेटियां इस ड्रग्स पार्टी में मौजूद थे. चिरंजीवी की भतीजी और अभिनेता नागा बाबू की बेटी, बिग बॉस विनर का नाम इस पार्टी में शामिल होने वालों में लिया जा रहा है. पुलिस की छापेमारी में यहां से ड्रग्स भी बरामद किया गया है. इस पार्टी में हिरासत में लिए गए एक सिंगर कुछ दिनों पहले ही एंटी ड्रग अभियान में थीम सांग गाया था.
चिरंजीवी की भतीजी भी रेव पार्टी में हिरासत में ली गई
हैदराबाद पुलिस की रेड के बाद हड़कंप मचा हुआ है. हिरासत में लिए गए लोगों में अभिनेता नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला भी शामिल हैं. निहारिका, मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी है. हालांकि, नागबाबू ने बाद में एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनकी बेटी का इस ड्रग्स पार्टी से कोई संबंध नहीं है.
पढ़ें: 'लाउडस्पीकर' पर घमासान तेज, 'हनुमान चालीसा' बजाने पर 5 हजार का जुर्माना, MNS नेता हिरासत में
बिग बॉस के विनर को भी लिया गया हिरासत में
निहारिका के अलावा गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज भी हिरासत में लिया गया है. उन्होंने 12 फरवरी को जब हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया था, तब थीम सॉन्ग गाया था. पार्टी में अन्य लोगों में आंध्र प्रदेश के एक शीर्ष पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद के बेटे भी शामिल थे. तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि उनका बेटा बर्थडे पार्टी में गया था और उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.
पब एक पूर्व सांसद की बेटी का
होटल का पब कथित तौर पर तत्कालीन खम्मम जिले के एक पूर्व सांसद की बेटी का बताया जा रहा है. पूर्व सांसद की बेटी पार्टी में जाने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या इस पब में नियमित तौर पर ऐसी पार्टियां होती थीं.
पढ़ें: Congress खाली कर सकती है चाणक्यपुरी बंगला, इतने करोड़ का किराया बाकी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Hyderabad Drugs केस में चिरंजीवी की भतीजी, बिग बॉस विनर जैसे सेलिब्रिटी लिए गए हिरासत में